लड़कियां पैदा करने पर भारतीय मूल की महिला को पति करता था प्रताड़ित, खुदकुशी से पहले वीडियो जारी कर दर्द की बयां

- Advertisement -

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में घरेलू हिंसा से तंग आकर भारतीय मूल की महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला का नाम मनदीप कौर है और वो यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी। खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपना दर्द बयां किया था।

वहीं मनदीप कौर के मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उसका पति रनजोत वीर सिंह उससे मारपीट करता था।

बता दें कि मनदीप कौर ने दो बेटियों को जन्म दिया था। जिसमें एक छह साल और दूसरी चार साल की है। आरोप है कि बेटियों के जन्म देने से मनदीप का पति उससे बुरा व्यवहार करने लगा था। इसके चलते रनजोत वीर सिंह अपनी पत्नी को कई सालों से मारता पीटता था। खुदकुशी से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मनदीप कह रही हैं, “आठ साल हो गए हैं, अब मैं रोज मार-पीट नहीं सह सकती।”

पंजाबी में बोलते हुए मनदीप कौर ने वीडियो में अपने पति और ससुराल वालों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उसने रोते हुए कहा, “पिताजी, मैं मरने वाली हूं, कृपया मुझे माफ कर देना।” पति की प्रताड़ना से तंग आकर मनदीप ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपना दर्द बयां किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उसके कुछ देर बाद ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

मनदीप कौर के परिवार वालों ने कहा कि 4 अगस्त को मनदीप की मृत्यु हो गई। मनदीप के पिता जसपाल सिंह ने यूएस में रहने वाले उसके पति और भारत में रहने वाले उसके सास-ससुर के खिलाफ यूपी के एरिया थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। मनदीप के पिता ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी पोतियां अब सुरक्षित रहें। वे अभी भी अपने पिता के साथ हैं।

मनदीप के पिता ने कहा, “बेटे की चाहत में उसका पति कई सालों उसे प्रताड़ित कर रहा था। लेकिन उसने कहा कि वह उसे नहीं छोड़ेगी क्योंकि वह अपनी दो बेटियों की परवरिश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि इस प्रताड़ना के बारे में परिवार शुरू से ही जानता था। शादी के तुरंत बाद ही यह सब शुरू हो गया था। दो बेटियों के जन्म के बाद मामला और खराब हो गया। बता दें कि मनदीप कौर और रनजोत वीर सिंह ने 2015 में शादी की थी।

इस मामले में मनदीप कौर के पिता ने बिजनौर की नजीबाबाद थाने में रनजोत के पिता मुख्तियार सिंह, मां कुलदीप राज कौर और भाई जसवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और तीनों फिलहाल फरार हैं। वहीं पति रनजोत सिंह सिद्धू अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस की हिरासत में है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
507FansLike
50FollowersFollow
938SubscribersSubscribe

राजयोग मेडिटेशन द्वारा ही जीवन में सुख शान्ति की प्राप्ति: बी.के....

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  श्री श्याम अखाडा कोरबा द्वारा ग्राम बुंदेली में भजन संध्या का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था की बहनो...

Related News

- Advertisement -