लखनऊ की महिला हुई डिजिटल अरेस्ट, ऐसे फंसाया जाल में और ठग लिए इतने लाख, कभी ना करें ये गलती

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: Dgital Arrest का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. विक्टिम एक युवती है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली है. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है.

आइए जानते हैं कि इस केस को कैसे अंजाम दिया है.

लखनऊ में एक युवती को ढाई घंटे डिजिटल अरेस्ट करने के बाद लाखों रुपये ठग लिए. ठगी की शुरुआत एक अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से हुई. इस केस में युवति को डराया, धमकाया और आखिर में इतने लाख रुपये का चूना लगाया.

18 अक्टूबर को अनजान नंबर से आई कॉल

विक्टिम युवती को 18 अक्टूबर को अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI का कर्मचारी बताया.

युवती को ऐसे फंसाया जाल में

विक्टिम युवती को साइबर ठगों ने जाल में फंसाने के लिए, युवति से कहा कि आपके आधार कार्ड पर दो सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसमें बताया है कि दूसरा नंबर का इस्तेमाल गैर कानूनी काम में शामिल बताया. महिला ने बताया कि उसके पास ऐसा कोई नंबर नहीं है.

फेक पुलिस ऑफिसर को ट्रांसफर की कॉल

इसके बाद युवतती का कॉल फेक मुंबई पुलिस के ऑफिस में ट्रांसफर कर दी गई. जहां विक्टिम युवती से फर्जी पूछताछ हुई. जालसाजों ने अपने आपको  मुंबई पुलिस का अधिकारी बनाया. दूसरे मोबाइल नंबर का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है.

2 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट

एक बार झांसे में आने पर आरोपियों ने युवति को करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इसके बाद बैंक अकाउंटों से कुल 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करवाया और फ़ोन स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद महिला को समझ आया है कि वह डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार हो चुकी हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर पूरे मामले की जानकारी दी है. इसके बाद डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने बताया की मामले में दर्ज कर लिया गया है. इसके लिए जांच शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े: सड़क किनारे झाड़ियों में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, बदबू से लोग थे परेशान, मृतक की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

यह भी पढ़े: कानपुर के एक और जिम ट्रेनर का महापाप आया सामने, पहले ट्रेनी छात्रा को लगाई नशे की लत…फिर घोड़े का इंजेक्शन देकर करता रहा रेप

यह भी पढ़े: फातिमा खान ने दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तारी के बाद हुआ ये खुलासा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

छत्‍तीसगढ़ में जब तक भूपेश बघेल रहेंगे कांग्रेस खत्‍म होती रहेगी,...

* जहां-जहां बघेल को मिली जिम्‍मेदारी कांग्रेस को हुआ नुकसान * भ्रष्टाचारी बघेल को पार्टी से बेदखल कर दोबारा पार्टी को स्थापित करने नये चेहरे...

Related News

- Advertisement -