छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर से जा टकराया. बीते मंगलवार रात छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर चढ़ गया. घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 8 की है.
बता दें, स्टॉपर से टकराने से स्टेशन और ट्रेन के इंजन को नुकसान पहुंचा है. घटना तब हुआ जब मंगलवार रात 8 बजे ट्रेन दिल्ली से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी.
ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची तो यात्रियों के उतरने के बाद इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था. इसी दौरान इंजन स्टॉपर से जा टकराई. रेलवे प्रशासन घटना की जांच में जुट गई है. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
Editor in Chief