रिश्वत लेने के आरोप में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद फूट-फूट कर रोने लगी आरोपी

- Advertisement -

तेलंगाना/स्वराज टुडे: तेलंगाना के जनजातीय कल्याण इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सोमवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें रिश्वत के तौर पर 84,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

गिरफ्तारी के बाद रोने लगी आरोपी

आरोपी की पहचान के. जग ज्योति के तौर पर की गई है। भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अनुसार, यह गिरफ्तारी एक व्यक्ति के शिकायत के बाद की गई थी। व्यक्ति ने जग ज्योति पर आधिकारिक लाभ के बदले 84,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। एसीबी ने एक खुफिया ऑपरेशन के तहत जग ज्योति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े जाने के बाद आरोपी का रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

के. जग ज्योति का फिनोलफथेलिन परीक्षण किया गया, जिसमें उसके दाहिने हाथों की उंगलियां पॉजिटिव पाई गई। बता दें कि जब फिनोलफथेलिन रिश्वत प्राप्तकर्ताओं को पकड़ने के लिए उपकरण का काम करता है।

एसीबी ने बताया कि के. जग ज्योति ने अधिक लाभ पाने के लालच में अपने कर्तव्यों और काम के साथ बेइमानी की है। गिरफ्तारी के बाद रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। फिलहाल उसे हिरासत में रखा गया है और हैदराबाद की एक अदालत के समक्ष पेश किया जाना है।

यह भी पढ़ें :  "जलेबी बाइ" फेम सिंगर ऋतु पाठक और सीडी शेटे की आवाज में डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म आत्मा.कॉम का चौथा गीत हुआ रिकार्ड

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -