
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय शक्ति चेतना पार्टी से महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ धुआंधार जनसंपर्क अभियान में जुट गईं हैं ।
सोमवार को श्रीमती अग्रवाल बालको, मानिकपुर, आरामशीन मोहल्ला और दर्री में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर वार्ड वासियों से रूबरू हुईं। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से बांसुरी छाप में बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरबा शहर में चौतरफा विकास के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी वचनबद्ध है । भारी मतों से उन्हें विजयी बनाकर उनके हाथों को मजबूत करें ताकि कोरबा शहर को प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में विशिष्ट पहचान दिला सकें।
जनता से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन
चुनावी प्रचार के दौरान वार्ड के नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं को सामने रखा। सड़क, सफाई, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी बात रखी, जिस पर महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि यदि वे महापौर चुनी जाती हैं तो इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
मंगलवार को यहां होगी सभाएं
पार्टी प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार 4 फरवरी को वार्ड क्रमांक 30 में शाम 4:00 बजे, वार्ड क्रमांक 25 में शाम 5:00 बजे, वार्ड क्रमांक 22 में शाम 6:00 बजे और वार्ड क्रमांक 28 में संध्या 7:00 बजे नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई है जहां श्रीमती अग्रवाल मतदाताओं से रूबरू होंगी और उन्हें बांसुरी छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करेंगी ।
समर्थकों में बढ़ता उत्साह
विभिन्न वार्डों में चल रहे इस प्रचार अभियान से यह स्पष्ट हो गया कि महापौर प्रत्याशी प्रीति सुनील अग्रवाल को जनता का भरपूर स्नेह और समर्थन मिल रहा है ।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदान के दिन जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है। लेकिन एक बात तो तय है कि लोगों के अपार जन समर्थन ने प्रीति सुनील अग्रवाल की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।

Editor in Chief