रावण दहन के दौरान आग लगते ही ‘रावण’ ने भी कर दिया पलटवार, दशहरा मैदान में मच गई अफरा-तफरी, देखें वीडियो

- Advertisement -
Spread the love

दशहरा के मौके पर देशभर में धूम दिखाई दी. सबने जमकर खरीददारी की और दशहरा ग्राउंड में रावण दहन का नजारा देखा. सोशल मीडिया पर भी इस मौके पर रावण के पुतले से जुड़े अनेक वीडियो देखने को मिल रहा है.

इन्हीं में से एक वीडियो अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें रावण को जलाते समय पुतले में भयंकर आग लगी और फिर उसमें लगे पटाखे लोगों पर गिरने लगे. जलते पटाखे अपनी ओर आता देख लोग इधर-उधर भागने लगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

रावण के पुतले ने मचाया हंगामा

दशहरा के मौके पर रावण के साथ-साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी जलाया जाता है. लोग भारी संख्या में दशहरा ग्राउंड पहुंचते हैं और इस नजारे का लुत्फ उठाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी ऐसा कुछ ही नजर आ रहा है. देख सकते हैं कि रावण का पुतला जलाया जा रहा है. आग का गोला फेंकते ही रावण के पुतले से जलते रॉकेट निकलने लगे और लोगों की तरफ गिरने लगे. अपनी तरफ जलता रॉकेट देख लोगों में भागम भाग मच गई. कुल मिलाकर रावण के पुतले ने पलटवार कर दिया ऐसा यूजर्स का कहना है.

इंस्टाग्राम पर :

https://www.instagram.com/reel/DBAXlzbto_J/?igsh=cGFtdWhzc2d1eng5
लोगों में मच गई अफरा-तफरी

दशहरे के मौके का यह वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. हालांकि ये नजारा कब और कहां का है इसके बारे में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. इसे khus.hii4065 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर एक से एक कॉमेंट पोस्ट हो रहे हैं. कुछ तो इतने मजेदार हैं कि देखते ही हंसी आती है.

यह भी पढ़ें: नाबालिक किशोरी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला शख्स गिरफ्तार, कुछ दिन पहले नहर में कूदकर किशोरी ने दे दी थी जान

यह भी पढ़ें: दशहरे के दिन तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर ! संबंध नहीं बनाने पर गुस्साए प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटरों की हुई पहचान, दो गिरफ्तार…तीसरे की तलाश जारी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

जीजा ने सुपारी देकर करवा दिया साले का कत्ल, सामने आई...

उत्तरप्रदेश संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नौ दिन पहले हुए टीटू चौधरी नाम के युवक की हत्या की गई थी. इस मामले...

Related News

- Advertisement -