राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से व्यापारियों को भी उम्मीद, हो सकता है एक लाख करोड़ रुपए का कारोबार; कैट का बयान

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
अयोध्या/स्वराज टुडे: अयोध्या मेंराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) से एक लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपना यह अनुमान विभिन्न राज्यों के 30 शहरों के व्यापार संघों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लगाया है.

व्यापारियों के संगठन कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, ‘यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रतिध्वनित करता है बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी उछाल लाता है. लोगों का विश्वास देश की पारंपरिक आर्थिक प्रणाली पर आधारित कई नए व्यवसायों को बढ़ा रहा है.’

कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अयोध्या के रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के मद्देनजर देशभर में व्यापार संघों द्वारा करीब 30,000 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बाजार में जुलूस, श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा, स्कूटर तथा कार रैलियां और श्री राम सभाएं इनमें शामिल हैं. बाजारों में श्री राम के झंडे, बैनर, टोपी, टी-शर्ट और राम मंदिर की तस्वीर वाले कुर्ते की भारी मांग देखी जा रही है.

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा- ‘राम मंदिर के मॉडल की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है और उम्मीद है कि देशभर में पांच करोड़ से ज्यादा मॉडल बेचे जाएंगे. इसके लिए अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में छोटी-छोटी निर्माण इकाइयां दिन-रात काम कर रही हैं.’ उन्होंने दावा किया कि अगले सप्ताह दिल्ली के 200 से अधिक प्रमुख बाजार और बड़ी संख्या में छोटे बाजारों में श्री राम झंडे लगे नजर आएंगे.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. साथ ही अगले ही दिन से अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है. देश के अन्य हिस्सों में भी उत्सव सा माहौल रहेगा. इससे व्यापारियों को उम्मीद है कि बड़ी मात्रा में खरीदारी होगी.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -