हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा/स्वराज टुडे: जैसे कि हम जानते हैं कि इस वर्ष पूरे देश में 75वा स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है और साथ ही हर घर तिरंगा का मिशन भी चल रहा हैं। इस उपलक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आज राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा के बच्चों, मुख्याध्यापक,अध्यापकों और पंचायत प्रधान ने इस रैली में भाग लिया और जय हिंद जय भारत,वंदे मातरम और जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की।
रैली के अंत में मुख्य अध्यापक कमलेश कुमार ने बच्चों को राष्ट्रीय तिरंगे का महत्व बताया और साथ ही अंडर-14 खेलों में विजेता रहे बच्चों को बधाई दी। इस रैली को सफल बनाने में अध्यापकों जैसे उपेंद्र कौंडल, राजीव डोगरा, रविंद्र कुमार, डिंपल कुमार, विमल सागर, सुनील कुमार इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।
Editor in Chief