Featuredकोरबा

रमजान की आज पहली तरावीह, कल होगा पहला रोज़ा

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: रमजान का पाक महीने के इंतजार मे हर मोमिन बांह फैलाये खड़ा रहता है बारकतो और रहमतों का महीना रमजान के शुरू होते ही मस्जिदों मे रौनक बढ़ जाती है मोमिन रमजान के पहले ही इफ्तारियों की तैयारी करने लगता है सेवाइयों की दुकाने सजने लगती है आज चाँद रात है अर्थात रमजान की पहली तरावीह आज सभी मस्जिदों मे अदा की जायेगा जगह जगह से हाफिजे कुरान कोरबा पहुंच चुके है.

Compress 20250301 213000 0559

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया की कोरबा और एतराफ की मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी कोरबा में मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद, सीएसईबी का नूरी मस्जिद, ट्रांसपोर्ट नगर मदरसा गौसिया, तुलसी नगर आला हजरत मस्जिद, कॉलरी मस्जिद एस ई सी एल सहित एतराफ की मस्जिदों जैसे कुसमुंडा CSEB पश्चिम, दर्री मस्जिद, एन टी पी सी मस्जिद, दीपका सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे तरावीह की नमाज अदा की जाएगी.

सुन्नी मुस्लिम जमात के सादर आरिफ खान, कार्यवाहक सादर रफीक मेमन मिर्जा सरवर बेग, बरकत खान हाजी मकबूल खान मो शाहिद ने इस बरकतो वाले महीने मे रोज़ा नमाज और तरावीह की नमाज को पाबन्दी से अदा करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें :  बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button