Featuredछत्तीसगढ़

रक्षक ही निकला भक्षक, DSP ने डॉक्टर की पत्नी से पहले की मारपीट, फिर किया दुष्कर्म

Spread the love

छत्तीसगढ़
दुर्ग:/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में DSP के खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी DSP महिला का रिश्तेदार है, इसी वजह से उसका घर में आना-जाना लगा रहता था. रिश्ते में डीएसपी की भाभी लगने वाली महिला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है, महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की, फिर दुष्कर्म किया.

आरोपी की भाभी है पीड़िता

जानकारी के अनुसार, डीएसपी तोमेश वर्मा सुकमा जिले के जगरगुंजा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ है. पीड़िता के अनुसार तोमेश 2020 में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में उनके घर आया था. वह अपने परिवार के साथ उनके घर में रुका था. इसी के बाद डीएसपी की अपनी मौसी की बहू यानी भाभी से परिचय गहरा हुआ.

अकेला पाकर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि आरोपी 4 महीने पहले 31 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे उसके घर पहुंचा था. उस दिन महिला घर पर अकेली थी, उसके डॉक्टर पति किसी काम से बाहर गए हुए थे और बेटा ट्यूशन गया था. महिला ने तोमेश को कहा कि घर में कोई नहीं है, इसके बाद भी वह जबरन घर में घुस गया. पीड़िता ने बताया कि घर में घुसते ही उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब उसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और दुष्कर्म किया. वारदात के बाद DSP तोमेश वहां से भाग गया.

पति को बताई आपबीती

महिला ने पति के घर लौटने पर उसने पूरी आपबीती बताई. दोनों पति-पत्नी ने बदनामी की बात सोचकर मामले को दबा दिया, लेकिन उस वारदात के बाद महिला एकदम चुपचाप रहने लगी. वह किसी से ढंग से बातचीत नहीं करती थी. उसके इस व्यवहार को देखकर पति ने उसने थाने में जाकर FIR दर्ज कराने को कहा. इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें :  भारी बारिश से उफान पर शिप्रा नदी, कई मंदिर डूबे

नहीं हुई गिरफ्तारी

पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक डीएसपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: DSP का पति तस्करी में गिरफ्तार : इनोवा कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त, ससुरजी हैं कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक भी

यह भी पढ़ें: कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला मगरमच्छ

यह भी पढ़ें: दो बच्चों की मां ने प्रेमी से करवा दी पति की हत्या, पहाड़ी इलाके में दबी मिली अधजली लाश

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button