Featuredदेश

योगी में हिम्मत है तो रोककर दिखाएं! मुस्लिम मंत्री ने दी खुलेआम चुनौती सबके सामने लगाऊंगा महाकुंभ में डुबकी

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आज 13वां दिन है। सीएम योगी आज महाकुंभ में मौजूद हैं। वो मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं। इधर झारखंड सरकार में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सीएम योगी को चुनौती दी है।

 

सोरेन सरकार में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं भी महाकुंभ मेले में स्नान करूंगा। योगी में हिम्मत है तो मुझे रोककर दिखाएं।

योगी काम करके देखें

इरफान अंसारी ने कहा कि कुंभ स्नान कर मैं यूपी की भाजपा सरकार को यह संदेश दूंगा कि वो लोग धर्म के नाम पर राजनीति न करें। इरफ़ान अंसारी जामताड़ा में थे जब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। योगी को झारखंड आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि यहां आकर देखिये सरकार कैसे काम करती है। मेरा काम देखिए। हमने तो डीसी को निर्देश दे रखा है कि गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने वालों की खैर नहीं है।

योगी का अंत होगा बुरा

इरफान अंसारी ने आगे कहा कि यूपी में गरीब तबाही के कगार पर हैं। वो लोग खून के आंसू रो रहे हैं। ऐसा राजा कभी सफल नहीं हो सकता जो गरीब को उजाड़ दे। हर तानाशाह राजा का अंत बहुत बुरा होता है। सीएम योगी से कहता हूं कि ये नाटक बंद कर दो। लोगों को उजाड़ना बंद कर दो। यूपी में अगर हमारी सरकार आएगी तो हम उजड़े हुए लोगों को बसा देंगे। बता दें कि इरफान अंसारी अक्सर विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं। वो पीएम मोदी समेत कई नेता को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  बिग ब्रेकिंग: अभी लागू नहीं होगा हिट एंड रन कानून, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया संशोधन, सजा पर लगाई रोक !

यह भी पढ़ें: बीएससी-एमएससी नर्सिंग दाखिले के नियम बदले, अब 12 वीं में साइंस होना जरूरी नहीं

यह भी पढ़ें: ’18 हजार रुपये दो, निबटा देंगे पूरा पारिवारिक विवाद’.. रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़े पुलिस विभाग के दो कर्मचारी

यह भी पढ़ें: ‘काट दी जाती है चोटी, पूरी संपत्ति का दान’, आसान नहीं महामंडलेश्वर बनना, ममता कुलकर्णी को करने होंगे ये सारे काम

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button