यूपी बोर्ड की परीक्षा का पेपर हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, जीव विज्ञान और गणित का था पेपर

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बीते दिनों यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जो पूरे देश भर में सुर्खियों में बना ही हुआ था कि आज यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा का पेपर लीक हो गया. जिसे लेकर पूरे प्रदेश भर में खलबली मची हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम का पेपर यूपी के आगरा में लीक हुआ है. जिस पर परीक्षा पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पेपर के फोटो वायरल हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरी पाली में गणित और जीव विज्ञान का पेपर था. जो कि एक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया. प्रश्न पत्र में ग्रुप डाले जाने कुछ समय बाद लोगों ने कमेंट किया तो उस पेपर को डिलीट कर दिया गया. परीक्षा पेपर के लीक होने की आशंका के प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.

बोर्ड ने जारी किए थे टोल फ्री नंबर

बता दें कि नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए थे. एग्जाम को लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. बोर्ड की तरफ से क्षेत्रीय केंद्रों के अलावा लखनऊ में शिक्षा निदेशालय व प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय समेत प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में कमांड और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा बोर्ड ने एग्जाम के समय नकल की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया था. बोर्ड ने शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800180531018001805312 व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक जैसे सूचना माध्यमों की व्यवस्था है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,120SubscribersSubscribe
Rashifal

राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : 21 जनवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और तुला राशि के लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहने...

Related News

- Advertisement -