छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा दिये गए भारत गौरव तिरंगा के नारो के साथ रामपुर विधानसभा, पाली तानाखार विधानसभा एव कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए 8000 राष्ट्रीय ध्वज का निःशुल्क वितरण किया गया ,
जिसमे पाली क्षेत्र में अजेय पार्षद विष्णु सोना ताम्रकार,करन पटेल,पोड़ी क्षेत्र में निगरानी समिति से शिवनंदन कुजूर,अमर पुष्कर,विनोद उर्रे,रामदास,मंजू खुसरो,निदान साहू जी,सत्या कंवर,दसरथ कश्यप, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस जिला सचिव शब्बीर खान,शुभम महन्त,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,दीपेश यादव,आदिल खान,रामकुमार पटेल,मुकेश सिंह,सूरज कुमार,सीमांचल,राजेश मनहर,गुलसंदीप,कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मनदीप शर्मा,नरेन्द्र यादव,दीपक दास महन्त,शिवम रॉय,अनिल खुटे,गोपाल दुबे,जय किशन पटेल,सुमित यादव, और अनेक युवा कांग्रेस, के साथियों के सहयोग से पूरे जिले में राष्ट्रीय ध्वज निःशुल्क वितरण करके छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिये गए नारे को पूर्ण करने का प्रयास किया गया ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा पूरे कोरबा जिला ग्रामीण में राष्ट्रीय ध्वज को घर घर पहुचाने में बहुत मेहनत किया गया एव भारत गौरव तिरंगा के नारे को सफल बनाने का।प्रयाश किया गया एव भारत के इस स्वतंत्रता के त्यौहार की बधाई देता हूं और आमजनों से अपील करता हूँ कि शांति पूर्वक इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
Editor in Chief