यात्रीगण ध्यान दें! 8 से 10 और 19 से 30 मई तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, देखें सूची..

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 8 से 10 मई तथा 19 से 30 मई तक किया जाएगा। इन 23 दिनों के दौरान, इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा।

इस दौरान रद्द होने वाली गाड़ियां…

● 08 से 10 मई तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 09 से 11 मई तक गोंदिया से चलने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक गोंदिया से चलने वाली 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 09 से 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 09 से 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 09 से 11 मई तक रामटेक से चलने वाली 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक रामटेक से चलने वाली 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक बालाघाट से चलने वाली 08715 बालाघाट-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

● 08 से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08281 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक तिरोडी से चलने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक तुमसर रोड से चलने वाली 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक तिरोडी से चलने वाली 08282 तिरोडी- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 06 से 08 मई तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 08 से 10 मई तक नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 09 से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 मई को सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 11755 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली 11756 रीवा- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दलाल समेत 9 लड़कियां और 11 लड़के चढ़े पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें: 9वीं निकाह की तैयारी में था शख्स, 8 वीं बीवी पहुँच गयी पुलिस थाने, शौहर पर लगाया अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप

यह भी पढ़ें: शादी से पहले बनी 2 बच्चे की मां, अब मुस्लिम महिला ने अपने हिंदू प्रेमी से ब्याह कर अपनाया सनातन धर्म

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

प्रिंसिपल को गोली मारने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी...

मध्यप्रदेश छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की...

Related News

- Advertisement -