Featuredदेश

यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी..! अब घर बैठे मिलेगा ट्रेन टिकट, रेलवे ने लॉन्च किया ये शानदार एप्प

नई दिल्ली/स्वराज टुडे : आजकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत रेल टिकट की होती है। कई बार तो यात्रियों को काफी इं​तजार करना होता है। आज भी हम देखते है कि स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी लंबी कतारें लगी रहती है।

तो वहीं जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते है उनको वेटिंग करना होता है। तो वहीं जनरल वालों के लिए आज भी स्टेशनों पर कतारों में खड़े होना होता है। अब भारतीय रेल और रेलवे लगातार अपडेट हो रहा है और अपने मुसाफिरों को भी हाईटेक कर रहा है। अब टिकट के लिए गर्मी में लंबी लाइन में लगने और पसीना बहाने की झंझट नहीं। रेलवे का ऐप आपके घर तक टिकट पहुंचा रहा है।

रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप

रेलवे का ऐप आपके घर तक टिकट पहुंचा रहा है। रेल मुसाफिरों को रेलवे टिकट के लिए लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा मिलने लगा है। रेलवे ने नया ऐप लॉन्च किया है। यूटीएस नाम के इस ऐप के इस्तेमाल से खिड़की पर मारामारी कम होने लगी है। लोग टिकट के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। घर से ही टिकट लेकर चल रहे हैं। रेलवे यूटीएस ऐप का इन दिनों प्रचार प्रसार करने में जुटा है। ये ऐप सुविधाजनक है। रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में रह रहे यात्री अपना सामान्य टिकट इस ऐप के जरिए ले सकते हैं। इसमें वॉलेट का भी ऑप्शन है। डिजिटल पैमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे इन दिनों स्टेशनों पर जागरुकता अभियान चला रहा है।

यह भी पढ़ें :  महाकाल की नगरी में महापाप, दो छात्रों ने आश्रम के दो आचार्यों पर लगाया यौन शोषण का आरोप

मेरी रेल-मेरा मोबाइल-मेरा टिकट

झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से रोज करीब 750 से अधिक यात्री सामान्य टिकट लेते हैं। ऐप के आने के बाद से कई यात्री अब घर से ही ई-टिकट लेकर चल रहे हैं। अनारक्षित टिकट खिडक़ी पर भुगतान के लिए यात्रियों को यूपीआई और ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन मेरी रेल-मेरा मोबाइल-मेरा टिकट, स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार कर रहा है।

UTS एप्प यात्री ज्यादा करें इस्तेमाल

बता दें कि यूटीएस ऐप यात्री ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें । इसके लिए मेरी रेल-मेरा मोबाइल, मेरा टिकट, स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। धीरे धीरे यात्री इसका प्रयोग भी कर रहे हैं। इससे काफी फायदा होगा। समय की बचत होगी, टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। ये ऐप रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर तक के दायरे में काम करता है।

यह भी पढ़ें: लव ट्राइएंगल: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी दोस्त की हत्या, युवती गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पति को बाथरूम में बंदकर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की माँ, पढ़िए हैरान कर देने वाली लव स्टोरी

यह भी पढ़ें: कौन है भारत के सबसे अमीर IAS अफसर ?.. जो सरकार से वेतन के तौर पर लेते हैं केवल एक रुपए

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button