Featuredकोरबा

यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह जाकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, इन 10 बिंदुओं का करें अनिवार्य रूप से पालन

*🔸 दिनांक 16/1/25 को ओवर स्पीड के 15, मोडिफाइड सायलेंसरों और प्रेशर हॉर्न के 10, 185 एमवी एक्ट के 04 मामलों में कार्यवाही की गई।

*🔸78,000 रुपए का समन शुल्क लिया गया।

*🔸 यातायात नियमों का पालन करने हेतु कोरबा पुलिस कर रही जनता से अपील।

कोरबा/स्वराज टुडे: यातायात नियमों का पालन करने हेतु कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन पर यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार मीना (भापुसे) व डीके सिंह ट्रैफिक डीएसपी एवं थाना /चौकी द्वारा नागरिकों को जागरूक करने हेतु जगह-जगह चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता अभियान।

IMG 20250117 WA0021

इस अभियान में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु नागरिकों को समझाइए दे रही है जिसमें मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करके गाड़ी चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, ड्रिंक एंड ड्राइव करके वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें यातायात पुलिस कोरबा के नागरिकों से जगह-जगह कैंप लगाकर कर रही है अपील।

IMG 20250117 19094126

साथ ही साथ कोरबा यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, जिसमें ओवर स्पीड के 15, मोडिफाइड सायलेंसरों और प्रेशर हॉर्न के 10, 185 एमवी एक्ट के 04 मामलों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत् की कार्यवाही की गई है।

कोरबा पुलिस के द्वारा ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाई गई विशेष अभियान में कुल 10 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने कब्जा में लिया। पुलिस के द्वारा इसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही की एवं 78,000 रुपए का समन शुल्क लिया गया। इस कड़ी में वाहन चालको को समझाईस भी दिया गया।

यह भी पढ़ें :  यूपी के स्कूल में अपना ही गला दबाकर चीखने लगीं लड़कियां, डर और दहशत से मची अफरा तफरी

कोरबा पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स/ गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की जा रही है और मॉडीफ़ाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*🚦जनता से यातायात संबंधी अपील – पुलिस कोरबा🚦*

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करें। हर वर्ष कई सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ इसलिए होती हैं क्योंकि लोग नियमों की अनदेखी करते हैं। यदि सभी नागरिक जागरूक हों और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो इन दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

*1. हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं*

दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

हेलमेट सिर की गंभीर चोटों से बचाता है और दुर्घटना की स्थिति में आपकी जान बचा सकता है।

बिना हेलमेट वाहन चलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*2. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं*

चालक और आगे की सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी है।

सीट बेल्ट दुर्घटना के समय झटके से बचाती है और गंभीर चोटों की संभावना को कम करती है।

*3. नशे में वाहन चलाने से बचें*

शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना खतरनाक है और कानूनन अपराध भी।

नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, जिससे चालक, यात्री और राहगीरों की जान खतरे में पड़ सकती है।

कोरबा पुलिस नियमित रूप से ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाती है, यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  बच्चों की वल्ले वल्ले: भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने बढ़ा दी स्कूलों की छुट्टियां

*4. गति सीमा का पालन करें, सुरक्षित रहें*

ओवरस्पीडिंग से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

शहर में तय सीमा (Speed Limit) के अनुसार ही वाहन चलाएं।

विशेष रूप से स्कूलों, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन धीमी गति से चलाएं।

*5. मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान न करें*

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या वीडियो देखना दुर्घटना को न्योता देना है।

यदि कॉल करना जरूरी हो तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोककर बात करें।

ट्रैफिक पुलिस इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

*6. ट्रैफिक सिग्नल और ज़ेब्रा क्रॉसिंग का पालन करें*

रेड लाइट जंप करना एक गंभीर अपराध है और इससे सड़क पर दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

पैदल यात्रियों के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर रुकें और उन्हें सुरक्षित रास्ता दें।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए संकेतों और बोर्ड्स का पालन करें।

*7. अवैध पार्किंग से बचें*

सड़क किनारे और “नो पार्किंग ज़ोन” में वाहन खड़ा न करें।

अवैध पार्किंग से यातायात बाधित होता है और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

*8. सार्वजनिक परिवहन का सम्मान करें*

बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड पर ही सार्वजनिक वाहन रोकें और चढ़ें-उतरें।

किसी भी सार्वजनिक वाहन के आगे या पीछे अचानक से सड़क पार न करें।

*9. ध्वनि प्रदूषण न करें*

अनावश्यक हॉर्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है और यह कानून के खिलाफ भी है।

विशेष रूप से स्कूल, अस्पताल और शांत क्षेत्रों में हॉर्न का प्रयोग न करें।

*10. ट्रैफिक पुलिस और नियमों का सम्मान करें*

ट्रैफिक पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है, उनके निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें :  पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, 1 फरवरी से करें आवेदन

*🚔यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें 🚔*

हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि कोरबा को ट्रैफिक के मामले में एक आदर्श शहर बनाएं। यदि हम सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाई जा सकती है।

*🚓 कोरबा पुलिस – आपकी सेवा में तत्पर!*

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button