Featuredदेश

मोबाईल के चलते 11 महीने की मासूम की चली गयी जान, पिता की इस एक गलती से थम गई सांसें

Spread the love

हरियाणा
जींद/स्वराज टुडे: छोटे बच्चे बहुत मासूम होते हैं। उन्हें एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। उनका पल पल पर ध्यान रखना होता है। आपकी एक छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है। बस एक लापरवाही और आपके मासूम बच्चे की जान जा सकती है।

अब हरियाणा के जींद शहर का ये मामला ही ले लीजिए। यहां पिता की एक गलती और मोबाईल इन दोनों ने मिलकर 11 महीने की मासूम की जान ले ली। हम अधिकतर देखते हैं कि आजकल के पेरेंट्स मोबाईल में इतने खो जाते हैं कि कई बार बच्चे की सुध ही नहीं लेते हैं। ऐसे में ये छोटे और नाजुक बच्चे किसी बड़े खतरे का शिकार हो जाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुन आपका भी कलेजा फट जाएगा। आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसी गलती मुझसे भी न हो जाए। यह घटना सभी पेरेंट्स के लिए बड़ी सीख बनने वाली है। क्योंकि जींद शहर की इंप्लाइज कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार को ये सबक अपनी 11 माह की बच्ची की सांसे थमने के बाद सीखने को मिला। अब उनके पास पछताने और रोने के सिवाय कोई चारा नहीं है। जिस घर में कभी बच्ची की किलकारी गुंजा करती थी, वहां अब मातम की चीखें गूंज रही है।

दरअसल जींद शहर की इंप्लाइज कॉलोनी में रहने वाले विक्रम अपनी 11 महीने की बेटी को नहलाने के लिए बाथरूम में ले गए थे। यहां उन्होंने बेटी को नल के नीचे एक खाली टब में बैठा दिया। हालांकि इस बीच विक्रम के मोबाईल पर किसी का कॉल आ गया। ऐसे में वह कॉल अटेंड करने के लिए बाथरूम छोड़ अपने कमरे में चले गए। इस दौरान उनका 4 साल का बेटा बाथरूम में आया और नल चालू करके चला गया। इसके कुछ देर बाद विक्रम की पत्नी रेखा बाथरूम में घुसी तो वहां का नजारा देख उसकी चीख निकल पड़ी। उसने जो देखा वह बहुत हैरान करने वाला था।

रेखा ने देखा कि उसकी 11 महीने की मासूम बच्ची पानी से भरे टब में डूब चुकी है। बेटी की ये हालत देख उसने तुरंत उसे टब से बाहर निकाला। फिर परिजन बेटी को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन अफसोस कि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टब में डूबने के कारण 11 महीने की मासूम की सांसे हमेशा के लिए थम चुकी थी। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये खबर सुन पूरे परिवार में दुख की लहर सी दौड़ गई। हर किसी का रो रो कर बुरा हाल है। आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस घटना का सबसे ज्यादा दुख पिता को है। उनकी आंखें लगातार नम है। वह बार बार रो रोकर बोल रहे हैं कि ये सब मेरी गलती से हुआ। मुझे अपनी फूल सी नाजुक बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था। ये घटना उन सभी लापरवाह पेरेंट्स के लिए भी सबक है जो अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान नहीं रखते हैं। इसलिए अपने बच्चों पर से नजर न हटाएं तो ही बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: अंचल के ई-रिक्शा चालकों को ड्रेस, परिचय पत्र एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी की गई प्रदान

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के होटल में नशे और सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा से युवक की मौत, दिल्ली से आई थी गर्लफ्रेंड

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के गेस्ट हाउस में मिले 15 कश्मीरी, पुलिस के उड़े होश, जांच में सामने आई चौकाने वाली खबर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button