मैडिटेशन द्वारा व्यसन मुक्ति का मार्गदर्शन बी. के. पीटर डेमो, ऑस्ट्रेलिया

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कोरबा सेवाकेंद्र के अन्य शाखा गेवरा द्वारा रिक्रिएशन क्लब गेवरा में नशामुक्ति एवं डिप्रेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे भ्राता बी.के. पीटर डेमो विल्टन रिट्रीट सेन्टर ऑस्ट्रेलिया उपस्थित रहे। जिसका ट्रांसलेशन बी. के. स्मृति बहन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने ऑस्ट्रेलिया से आये पीटर डेमो जी का स्वागत secl गेवरा के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहेरा के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम गेवरा के रिक्रिएशन क्लब में आयोजित किया गया था | कार्यक्रम का संचालन वीके विद्या द्वारा किया गया, कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज कोरबा की प्रभारी बीके रुक्मणि बहन उपस्थित रहीं इनके अलावा ब्रह्माकुमारीज गेवरा सेवाकेंद्र की संचालिका बीके ज्योति बहन, SECL व CISF के कर्मचारी गण व गेवरा दीपका के स्थानीय नागरिक गण एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े सदस्य गण उपस्थित रहे।

पीटर डेमो भाई ने अपना निजी अनुभव सभा में उपस्थित लोगो से साँझा करते हुए बतलाया की वह खुद किस तरह से ड्रग्स के चूँगल में फंस गए थे फिर कैसे उन्हें परमात्मा का दिव्य साक्षात्कार हुआ और किस तरह से ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा सीखलाये जा रहे मैडिटेशन के संपर्क में आये और कैसे उन्होंने मैडिटेशन को जीवन शैली में शामिल करके व्यसन से पूर्णतया मुक्ति पाई। उन्होंने कहा की मैडिटेशन से ही व्यसन मुक्ति का मार्ग दर्शन मिल सकता है और आध्यात्मिकता से ही मानशिक शशक्तिकरण की प्राप्ति हो सकती है।

साथ ही Secl की ओर से भी श्रीमती रमा चक्रवर्ती जी ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पीटर डेमो भाई जी को सादर आमंत्रित किया, श्री मती रमा चक्रवर्ती जी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से हमें अद्भुत नॉलेज प्राप्त हुआ हैं जिससे हमारी बौद्धिक व मानसिक उन्नति होगी आशा करते हैं आप यहाँ इसी तरह आकर हम सभी को लाभान्वित करते रहेंगे। इस कार्यक्रम द्वारा लगभग 100 से अधिक लोगो को लाभ मिला और सभी ने व्यसन से दूर रहने की प्रतिज्ञा की ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

प्रिंसिपल को गोली मारने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी...

मध्यप्रदेश छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की...

Related News

- Advertisement -