
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर से मुश्किल में फंस गए हैं। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आप विधायक पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक आरोपी को भगाने में मदद की है।
दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। FIR के बाद से अमानतुल्लाह खान फरार हो गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस जॉईन्ट ऑपरेशन चला रही है। इधर FIR में दिल्ली पुलिस ने विधायक पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।
जिंदा बचकर नहीं जाओगे
FIR के मुताबिक जब पुलिस शावेज़ को पकड़ने गई तो अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ आ धमके और धमकाने लगे। उन्होंने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की। ये हमारा इलाका है, यहां से निकल जाओ वरना जिंदा बचकर नहीं जाओगे। हमारी एक आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि तुम कहाँ गए हो। वर्दी उतरवा दूंगा। मुझ पर एक और केस लगने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।तुम्हारा यहीं पर काम करवा दूंगा और गवाह भी नहीं मिलेगा। मैं पुलिस और कोर्ट को नहीं मानता हूं।
कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी
आपको बता दें जामिया नगर थाने समेत अन्य जगहों पर क्राइम ब्रांच की टीम रेड कर रही है। विधायक किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद हत्या का आरोपी शावेज भाग गया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला हुआ है। लोग शावेज को कस्टडी से छुड़ा ले गए।
यह भी पढ़ें: दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं
यह भी पढ़ें: सीने में जलन या हार्ट अटैक ? जानें दोनों के बीच फर्क और सही पहचान
यह भी पढ़ें: लड़कियों से देहव्यापार कराते थे ये दंपति, स्नान करने महाकुंभ जाते ही हो गया रैकेट का भंडाफोड़

Editor in Chief