मुख्य डाकघर के पास तलवार लेकर डराने धमकाने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15/01/2024 को थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को सूचना मिला की राजेन्द्र नगर मुख्य डाकघर के पास में एक व्यक्ति लोहे का तलवार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को गाली गुप्तार कर डरा धमका रहा है।

इस सूचना से तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर कार्यवाही करने निर्देश दिए उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री राजेंद्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाइन श्री संदीप पटेल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना सिविल से सहायक उपनिरीक्षक दिलाराम मनहर के साथ हमारा स्टाफ आरक्षक देवेंद्र दुबे एवं राजेश नारंग को तत्काल मौके पर भेज कर सूचना की तस्दीक कराया ।

मौके पर एक व्यक्ति को लोहे का तलवार लेकर आम लोगों को डराते धमकाते मिला जो पुलिस को देखकर उसके समक्ष ही मार दूंगा उत्तेजित होकर चिल्लाने लगा जिसे घेरा बंदी कर पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया । पुछताछ करने पर अपना नाम प्रभाकर ठाकरे उर्फ मुन्ना पिता स्व. सुधाकर ठाकरे उम्र 50 वर्ष सा० छोटी पुलिस लाईन राजेन्द्र नगर मेन पोस्ट आफिस के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का निवासी होना बताया । उसके कब्जे से 22 इंच लंबा एक नग लोहे के तलवार को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी प्रभाकर ठाकरे उर्फ मुन्ना का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना होना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी के कारणों को बताते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

नाम आरोपी :- प्रभाकर ठाकरे उर्फ मुन्ना पिता स्व. सुधाकर ठाकरे उम्र 50 वर्ष निवासी छोटी पुलिस लाईन राजेन्द्र नगर मेनरोड पोस्ट ऑफिस के पास थाना सिविल लाईन बिलासपुर ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -