मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, 78 लाख से अधिक लागत के बाद भी सड़क की हालत बेहद जर्जर

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
एमसीबी/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खड़गवा के ग्राम पंचायत कटकोना में जहां पर कुछ महीने पहले पीएमजेएसवाई ने ठेकेदारी प्रथा से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने के लिए 78 लाख रूपए से अधिक की राशि से सीसी सड़क बनाई गई थी जिसे मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना में शामिल है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सड़क महज चंद महीने में अपनी दुर्दशा और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को चीख चीख कर बयां कर रही है इस संदर्भ में जब पीएमजेएसवाई के मुख्य अभियंता से बात किया तो अपने अत्यधिक व्यस्तता के कारण मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा और इस संदर्भ में जब मोबाइल से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे संज्ञान में यह जानकारी नहीं है जबकि ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजेएसवाई के मुख्य कार्यपालन अभियंता मोतीराम सिंह के द्वारा ठेकेदार को बोलकर सड़क के ऊपर सीमेंट का घोल डलवा दिया गया लेकिन गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क चंद महीने में ही उखड़ने लगी।

सबसे बड़ी बात यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का बेहतर काम कर रही है वही प्रशासन में बैठे अधिकारी और ठेकेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं में पालीता लगाते नजर आ रहे हैं इसी का जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत कटकोना की मुख्यमंत्री गौरव सड़क योजना जिसे आज कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी गई जब जिम्मेदार अधिकारियों से इस पर बात की जाती है तो अपनी अति व्यस्तता को बताते हुए पत्रकार के सवालों से बचते नजर आते हैं सबसे बड़ी बात है कि इतनी बड़ी रकम से बनी सड़क किस प्रकार से चंद महीने में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई

आपको बता दें कि 78 लाख रुपए की लागत से बनी मुख्यमंत्री गौरव सड़क योजना जोकि ग्राम पंचायत कटकोना में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन कार्य को दिखा रही है वहीं दिवस ग्रामीण भी कुछ कर नहीं पा रहे हैं सिर्फ यही कहते हैं कि इस सड़क को फिर से बना दिया जाए ताकि ग्राम वासी उस सड़क पर आराम से चल सके वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुली आंखों के सामने हो रहे ऐसे भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी रूपी मुख्यमंत्री गौरव सड़क योजना पर विवश नजर आ रहे हैं शायद कमीशन खोरी की भेंट चढ़ी है सड़क आगामी चुनाव में कुछ दिक्कत ना खड़ी कर दे शायद यही कारण है कि शांति ही बना कर सिर्फ मूकदर्शक बन तमाशा देख रहे हैं अब देखना होगा कि जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खड़गवा के ग्राम पंचायत कटकोना की मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना जोकि 78 लाख रुपए से अधिक राशि की सीसी सड़क भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई है इस पर आखिरकार उच्च अधिकारी कब और कैसे संज्ञान लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा

*मनोज श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
872SubscribersSubscribe

कमला नेहरू महाविद्यालय की विवादित सहायक प्राध्यापिका और उसके पिता पर...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  26 जुलाई 2024 को जिला पंचायत भवन के सभागार में राज्य महिला आयोग की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पुरानी बस्ती...

Related News

- Advertisement -