मादा खच्चर ने खुले मैदान में दिया बच्चे को जन्म, फिर एकाएक जच्चा-बच्चा हो गए गायब, उन्हें खोजने में जुटे वार्ड पार्षद और गौ सेवक

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इन दिनों कोरबा जिले के रिसदी क्षेत्र में घोड़े की प्रजाति के खच्चर लावारिस हालत में विचरण करते देखे जा रहे थे। गोवंशों की देखभाल के लिए तो गौ सेवकों द्वारा गौशाला का निर्माण किया गया है । मवेशी मालिकों द्वारा त्याग दिए गए मवेशियों को इन गौशालाओं में रखा जाता है जहां उनके खान-पान और चिकित्सा की सारे जिम्मेदारी गौ सेवकों की होती है। लेकिन यहां तो बात खच्चरों की है जिसके मालिक कौन हैं और ये कहाँ से आए, इसकी कोई जानकारी किसी को भी नहीं है ।

इसी बीच आरपी नगर फेस 2 के कुछ लोगों ने वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अधिवक्ता निखिल शर्मा को गर्भवती मादा खच्चर द्वारा खुले मैदान में बच्चा जन्म देने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे निखिल शर्मा ने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के गौ सेवक अविनाश गुप्ता और उनकी टीम को दी । थोड़ी देर बाद जब निखिल शर्मा, अंकित तिवारी, अविनाश गुप्ता, मोंटी और अन्य गौ सेवक मौके पर पहुंचे तो मादा खच्चर और उसका नवजात बच्चा वहां से गायब मिले।

निखिल शर्मा ने बताया कि नवजात बच्चा कहीं इधर-उधर नहीं जा सकता और उसकी मां भी उसे छोड़कर कहीं नहीं जा सकती । ऐसे में दोनों का अचानक गायब हो जाना समझ से परे है । उन्हें आशंका है कि कोई। अनजान व्यक्ति ही जच्चा बच्चा दोनों को यहां से कहीं ले गया है । जच्चा बच्चा की तलाश के लिए आसपास के पूरे क्षेत्र को उन्होंने छान मारा लेकिन दोनों कहीं नजर नहीं आए ।

पार्षद निखिल शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कहीं मादा खच्चर और उसका नवजात बच्चा नजर आए तो उनके मोबाइल नंबर 79879 17035 अथवा 79879 78485 (अविनाश गुप्ता) पर तत्काल संपर्क करें । जब तक जच्चा बच्चा के असली मालिक नहीं मिल जाते तब तक उन्हें संस्था के गौशाला में गौ सेवकों की देखरेख में रखा जाएगा ।

यह भी पढ़ें: मीडिया की भूमिका मार्गदर्शक की तरह: आईपीएस राजेश कुकरेजा; प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी एसपी

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: पानी पीना तो चाहते हैं, लेक‍िन प्‍यास ही नहीं लगती? तो ये ट‍िप्‍स बढ़ा सकते हैं पानी का इनटेक, निखरेगा चेहरा

यह भी पढ़ें: डीएमएफ घाेटाले में ईडी ने सहायक आयुक्‍त माया वारियर को किया ग‍िरफ्तार, 23 अक्टूबर तक र‍िमांड पर भेजा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

प्रिंसिपल को गोली मारने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी...

मध्यप्रदेश छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की...

Related News

- Advertisement -