मां-बाप के घर से महिला नहीं लाई पैसे, ससुरालवालों ने छठी मंजिल से फेंका

- Advertisement -
Spread the love

ठाणे/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला को अपने माता-पिता के घर से पैसे नहीं लाने पर उसके ससुरालवालों ने इमारत की छठी मंजिल से धक्का दे दिया जिसके बाद अब महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस वारदात को लेकर पुलिस ने शनिवार को बताया कि 40 साल की एक हाउस वाइफ को उसके ससुरालवालों ने माता-पिता से पैसे नहीं लाने पर एक इमारत की छठी मंजिल से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले महीने मुंब्रा में हुई थी, लेकिन शिकायत शुक्रवार को दर्ज की गई है. इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला के ससुराल वाले उससे अपने मायके से पैसे लाने की मांग कर रहे थे.

उनकी बात मानने से इनकार करने से नाराज पति साबिर मुख्तार शेख के चाचा नूर मोहम्मद ने 31 जुलाई को शैलेश नगर इलाके में छठी मंजिल के अपार्टमेंट से महिला को नीचे फेंक दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और कई अन्य चोटें आईं हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि साबिर शेख, नूर मोहम्मद, महिला की सास और पति के परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: कार सर्विस स्कैम: सर्विस के नाम पर वाहन मालिकों को ऐसे लगाया जाता है चूना ! इन बातों का रखें ध्यान वरना कट सकती है जेब

यह भी पढ़ें:यूनिफाइड पेंशन स्कीम: 10 साल बाद नौकरी छोड़ी तो हर महीने 10 हजार, 25 साल की जॉब पर इतनी पेंशन… UPS की पांच बड़ी बातें

यह भी पढ़ें: ‘जनता हमें 48 घंटे दे दे, पूरा महाराष्ट्र साफ कर देंगे…’, ऐसा क्यों बोलने लगे राज ठाकरे?

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -