Featuredछत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण का अनूठा सम्मान: खरसिया पुलिस ने पत्रकार पूजा जायसवाल को किया सम्मानित

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरसिया पुलिस ने महिला सशक्तिकरण और स्वतंत्र पत्रकारिता के प्रतीक, खरसिया की सम्मानित पत्रकार एवं समाजसेविका पूजा जायसवाल को उनके निवास पर पहुंचकर आत्मीय मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके साहसिक कार्यों की सराहना की।

पूजा जायसवाल, अपनी सरल एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं। जनता की आवाज बनने के साथ-साथ, उन्होंने प्रशासनिक गलियारों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस सम्मान के दौरान खरसिया पुलिस ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

यह सम्मान न केवल एक महिला पत्रकार की कर्तव्यनिष्ठा को मान्यता देता है, बल्कि समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और प्रभाव को भी दर्शाता है। खरसिया पुलिस की इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश गया है कि न्याय, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर कदम पर महिलाओं के साथ खड़ा होना ही सच्ची सशक्तिकरण की मिसाल है।

यह भी पढ़ें:धर्मांतरण कराने वाले को अब सीधे फांसी, बीजेपी शासित इस राज्य में बहुत बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के आकाश गुरुदिवान पहुंचे फाइनल में, सीनियर वर्ग में कजाकिस्तान के खिलाड़ी से होगा मुकाबला

यह भी पढ़ें:‘पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो.’, हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन▫!

यह भी पढ़ें :  सिर्फ कुछ हजार बनेगें लाखों, SBI बैंक की इस स्कीम में 400 दिनों की FD पर मिल रहा 7.6% का इंटरेस्ट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button