Featuredदेश

महिला पुलिसकर्मी के साथ कॉन्स्टेबल ने किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो साथ छोड़ा

Spread the love

दिल्ली/स्वराज टुडे: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने विभाग के ही एक कॉन्स्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर वजीराबाद थाने में शुक्रवार को आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल रंजना (परिवर्तित नाम) रोहतक की रहने वाली है। उसकी शादी दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल से हुई थी। 2018 में पति की मौत के बाद वर्ष 2019 में उसे दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल अनुकंपा नियुक्ति मिली। एफआईआर के अनुसार, वर्ष 2022 में आईपीएल मैच की ड्यूटी के दौरान पीड़िता की मुलाकात रोहतक के ही रहने वाले कॉन्स्टेबल मोनू से हुई। मोनू सिक्योरिटी लाइन में तैनात था। एक ही इलाके के होने के कारण उन दोनों में बातचीत होने लगी।

पीड़िता ने बताया कि बीते साल दिसंबर में वह अपनी सहेली और उसके पति के साथ फिल्म देखने गई थी। उनके साथ कॉन्स्टेबल मोनू भी था। फिल्म देखने के बाद मोनू भी पीड़िता के वजीराबाद स्थित फ्लैट पर आ गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि फरवरी में जब वह गर्भवती हो गई तो उसने इसकी जानकारी मोनू को दी। जिस पर मोनू ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने मोनू के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई भारती की टीम को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें :  भारतीय महिला टीम ने जीता एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, कटघोरा की सुश्री संजू देवी भी विजेता टीम में शामिल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत की बेटियों ने लहराया परचम

यह भी पढ़ें: हिडन कैमरे, अश्लील वीडियो…फिर शुरू होती थी BJP नेता की अय्याशी, अब हुई 40 साल की सजा

यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग छात्रा सुसाइड मामले में खुलासा, स्पा मैनेजर सैजल खान ने बनाए थे संबंध, देह व्यापार ऐंगल भी आया सामने

यह भी पढ़ें: बापू निर्दोष रिहा करो, महिला दिवस पर आसाराम के समर्थन में उतरी महिलाएं, रैली निकाल किया प्रदर्शन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button