कोलकाता/स्वराज टुडे: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया. महिला डॉक्टर की लाश सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिली है. मृतक महिला डॉक्टर पीजीटी की छात्रा थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला ट्रेनी डॉक्टर की मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विभाग में रात को ड्यूटी लगी हुई थी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान हैं.
अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘उन्होंने (मृतक महिला डॉक्टर ने) लगभग 2 बजे अपने जूनियर्स के साथ डिनर भी किया और फिर सेमिनार रूम में चली गईं क्योंकि वहां आराम करने के लिए अलग से ऑन-कॉल रूम नहीं है. सुबह हमें उनका शव वहां मिला.’
वहीं इस संदिग्ध मौत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘महिला डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में साथी छात्रों द्वारा पाया गया था. हम डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो कल रात उनके साथ ड्यूटी पर थे. मामले की जांच की जा रही है.’
शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अन्य अफसरों के साथ अस्पताल का दौरा किया और मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर की मौत की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया था.
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स के एक वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को ‘दबाने’ की कोशिश की गई. उन्होंने कहा, बंगाल में ऐसा कभी नहीं हुआ, सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तथ्य को दबाने और इसे आत्महत्या का मामला बनाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में अपने काफिले के साथ घुसा MLA का बेटा, DM-SP ने लगाई फटकार, सभी गाड़ियां जब्त
Editor in Chief