महिला के घर बार-बार आता था आश्रम का बाबा, पति को हुआ शक, सच्चाई पता चलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…

- Advertisement -
Spread the love

मध्यप्रदेश
सागर/स्वराज टुडे: सागर के बांदरी थाना स्थित रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) पर महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है. दो दिन पहले महिला ने एसपी आफिस में आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत की थी.

इसके बाद बांदरी थाना में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपी बाबा की तलाश कर रही है. आरोप है कि बाबा आए दिन पीड़ित महिला को फोन लगाकर परेशान करता था. वीडियो कॉल पर सारे कपड़े उतार देता था. पीड़िता के विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की धमकी देता था. जब पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर पहुंच गया. पति को शक हुआ. बाद में महिला ने शिकायत दर्ज कराई.

बेहोश कर पहली बार वारदात को ऐसे दिया अंजाम

पीड़िता ने बताया, ‘बाबा ने मेरे पति को आश्रम के बाहर हवन की तैयारी करने का बोलकर भेज दिया. मुझे एकांत में मिर्ची अभिमंत्रित करने का बोलकर कमरे में ले गया. कमरे के अंदर ले जाकर उसने आग में कुछ डाला जिससे धुआं उठा. धुआं उठते ही मैं बेहोश हो गई. कुछ देर बाद होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे. मुझे शक हुआ कि मेरे साथ गलत काम हुआ है. मैंने बाबा से जाकर पूछा तो वह डराने-धमकाने लगा. तांत्रिक क्रिया कर परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा. डर के कारण चुपचाप पति के साथ वापस अपने घर आ गई.’

फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म

बाबा की हरकतें नहीं रुकीं. फोटो वायरल करने की धमकी दी. घटनाक्रम के करीब 10 से 15 दिन बाद आरोपी बाबा पीड़िता के घर पहुंच गया. घर में पीड़िता अकेली थी. बाबा उससे छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने विरोध किया तो तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जिससे वह डर गई. इसके बाद बाबा ने घर आकर और आश्रम में पीड़िता का कई बार शारीरिक शोषण किया. महिला के पति को शक हुआ. उसने पत्नी को भरोसे में लिया तो सच्चाई सामने आई. पीड़िता ने पति को अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया. सच्चाई सुनकर पति के होश उड़ गए.

हर मंगलवार दिव्य दरबार लगाकर पर्चे बनाता है आरोपी बाबा

आरोपी बाबा ओंकार मिश्रा ने जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में ग्राम पथरिया बामन में रामसखा आश्रम बना रखा है. वह आश्रम में हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाता है. दरबार में बाबा लोगों के पर्चे बनाता है. उन्हें समस्या बताकर समाधान बताता है. इसके साथ ही जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर दरबार लगाया करता है. आश्रम में धार्मिक आयोजन और मेला लगवाता है.

पुलिस ने बाबा के विरुद्ध दर्ज किया मामला

बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुदेला ने बताया, ‘एक महिला ने रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि पिछले एक साल से आरोपी ओंकार मिश्रा उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण कर रहा है. केस दर्ज करके मामले की विवेचना की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आरोपी फरार है.’

बाबा ने आरोपों को बताया निराधार

इधर, बाबा ओंकार मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन्होंने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि महिला के आरोप निराधार हैं. महिला पहले भी चार-पांच लोगों के खिलाफ रेप का आरोप लगा चुकी है.’

यह भी पढ़ें: प्रेमिका या पत्नी दे खुदकुशी कर फंसाने की धमकी…तो घबराएं नहीं, शीघ्र उठाएं ये कानूनी कदम

यह भी पढ़ें: मथुरा जिले में कब्र से लाशें निकालकर खानेवाले कबर बिज्जू का किया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया काबू, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: 2050 तक मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा भारत, हिंदू धर्म बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म: रिपोर्ट में खुलासा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में खूनी खेल,...

उत्तरप्रदेश लखनऊ/स्वराज टुडे: राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल...

Related News

- Advertisement -