छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: केंद्र सरकार आम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। विशेषकर महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाएं चलाई गई हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही विशेष योजना के बारे में जानकारी देते हैं, जिसके जरिए महिलाएं घर बैठे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
चलिए बताते हैं कि फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा सिलाई सीखने के लिए 5 दिनों की निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होते ही आपको सिलाई का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इससे महिलाएं घर पर रहकर ही सिलाई का काम शुरू कर सकेंगी। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही यह योजना इन दिनों भी चर्चा में है।
ट्रेनिंग के दौरान आपको हर दिन मिलेंगे 500 रुपए
ट्रेनिंग के दौरान आपको प्रतिदिन 500 रुपए की राशि भी दी जाएगी। जब आप ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो आपको सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रुपए मिलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो यह योजना फ्री सिलाई मशीन योजना के नाम से चल रही है, लेकिन इसका वास्तविक नाम विश्वकर्मा योजना है। इसमें दर्जी वर्ग के महिला-पुरुषों को लाभ मिल रहा है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:–
● आपको भारत सरकार के सेवा पोर्टल से पीएम सिलाई मशीन पंजीकरण पृष्ठ खोलना होगा।
● इसके बाद आपको गूगल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को ओपन करना होगा।
● ओपन करने के बाद आपको अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा, अब आपको क्लिक करना होगा और टेलर विकल्प का चयन करना होगा।
● आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करते समय आपको बैंक खाते और राशन कार्ड से संबंधित पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
● इस योजना के लिए परिवार का केवल एक पुरुष या महिला सदस्य ही आवेदन कर सकता है।
ये महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
मुफ्त सिलाई योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को रोज़गार प्रधान कर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब और श्रमिक महिलाओ के लिय शुरु की गई है। जिसके माध्यम से श्रमिक महिलाए घर बैठकर कपड़ो की सिलाई करके आप एक अच्छी आमदनी कमा सकते है। फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 के अंतर्गत केवल वही महिला लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिसकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के मध्य है। इस योजना की सहायता से आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को अपने घर के खर्चे में अपना सहयोग प्रदान कर सकती हैं।
Editor in Chief