छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे : महतारी वंदना योजना के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2024 थी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक महिलाओं ने अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर दिया है। 21 फरवरी को सभी छत्तीसगढ़ की पात्र एवं अपात्र महिलाओं की महतारी वंदना योजना की सूची को जारी कर दिया गया है। जो भी महिलाएं अपना महतारी वंदना योजना की सूची में नाम देखना चाहती है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ते रहिए।
छत्तीसगढ़ की जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में नहीं होंगे वह सभी महिलाएं अपना दावा एवं आपत्ती दर्ज करके अपना नाम पत्र सूची में शामिल कर सकेंगी। जिससे सभी महिलाओं को महतारी वंदना योजना के ₹1000 प्रत्येक महीना प्राप्त हो सके।
जो भी महिलाएं अपने महतारी वंदना योजना की आपत्ति दर्ज करेगी, उनकी आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं ने अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर लिया है। फिर भी यदि किसी महिला का महतारी वंदना योजना का फॉर्म नहीं भर पाया है तो प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।
महतारी वंदना योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
अभी छत्तीसगढ़ की महिलाएं ध्यान दें आपको महतारी वंदना योजना लिस्ट कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है। जिससे सभी छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने महतारी वंदना योजना की लिस्ट में नाम देख सकती हैं।
स्टेप 1- महतारी वंदना योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3 – होम पेज पर मेनू बार पर क्लिक करते ही कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे।
स्टेप 4 – जिसमें आप सभी को लिस्ट ( सूची) पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 – लिस्ट पर क्लिक करने के बाद अपना यूजर आईडी एवं कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर दें।
स्टेप 6- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने महतारी वंदना योजना की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसे आप सभी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5वीं- 8वीं में फिर से होगी बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
यह भी पढ़ें: बच्चों के फेवरेट कॉटन कैंडी की बिक्री पर तमिलनाडु सरकार ने लगाई रोक, सामने आई ये बड़ी वजह
यह भी पढ़ें: किसान खेत में कर रहा था काम, तभी जमीन से आई खट-खट की आवाज, हरकत में आई सरकार
Editor in Chief