छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मकर संक्रांति के अवसर पर मलयाली समाज द्वारा भगवान श्री अय्यप्पा स्वामी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । सप्तदेव मंदिर से निकली इस शोभायात्रा में शामिल एक समान परिधान में सजीं सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने जलते दीपों से सजी मंगल थाल लेकर नगर परिक्रमा कीं। इसके उपरांत यह यात्रा एसईसीएल स्थित अय्यप्पा स्वामी मंदिर पहुंची ।
पूरे रास्ते भर स्वामी शरणम अय्यप्पा की गूंज होती रही। इस शोभायात्रा में केरल से आए पम्ब मेलम व अन्य वाद्ययंत्र के साथ कलाकारों का दल कला का प्रदर्शन करते हुए चला। वाद्यवृंद, मंगल थाल, भजन कीर्तन करते अय्यप्पा मंदिर पहुंचने पर विशेष आरती की गई।
मकर संक्रांति महोत्सव व पोंगल की खुशी मनाने मलयाली समाज के सुभाष ब्लॉक स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में सुबह से पूजा पाठ शुरू हो गई थी। प्रभात फेरी, निर्माल्य दर्शन, गणपति हवन, उषा पूजा, कलश-पूजा, कलशाभिषेक, नाग पूजा में मलयाली समाज के साथ अन्य प्रांतों के लोगों ने भाग लिया। मंदिर में दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया था। शाम को भजन संध्या व आनंद मेला में समाज के लोगों ने शामिल होकर पर्व का आनंद लिए। सीढ़ी पूजा, आरती के बाद आतिशबाजी की गई।
Editor in Chief