Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड के तहत जालंधर कैंट में ग्रुप सी के 65 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत नाई, कुक व चौकीदार समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को जारी किए गए विज्ञापन से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और नीचे दिए गए निर्धारित पते पर भेजना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
नाई – 2 पद
कुक – 4 पद
चौकीदार – 11 पद
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 1 पद
ट्रेड्समैन – 8 पद
धोबी – 12 पद
सफाईवाला – 27 पद
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं पास की हो. साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी हो. अधिक शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी दिए गए विज्ञापन को देखें.
आयु सीमा
जालंधर कैंट में सिविलियन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में किया जाएगा. आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर के इस पते पर भजें. पता – कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल जालंधर कैंट, पिन नं- 144055
Editor in Chief