भाजयूमो जिला महामंत्री व पार्षद नरेन्द्र देवाँगन ने विभिन्न विद्यालयों में किया ध्वजारोहण

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भाजयूमो जिला महामंत्री व नगर निगम पार्षद नरेन्द्र देवाँगन ने प्राथमिक शाला पीपरपारा,पूर्व माध्यमिक शाला चारपारा,प्राथमिक शाला कोहडिया चारपारा,प्राथमिक शाला जोगियाडेरा में ध्वजारोहण कर ध्वज की सलामी ली एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

उसके उपरांत आँगनबाडी केंद्र क्रमांक-1,पुरानी बस्ती,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2, कोहडिया व केंद्र क्रमांक-3 भवानीमंदिर में सरस्वती माता व भारतमाता के तैल्यचित्र की पूजा अर्चना कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र देवाँगन ने कहा कि भारत की आज़ादी हमारी एक धरोहर है आज हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है ऐसे समय में आज हमें स्वतंत्रता दिवस की महानता को अक्षुण बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिये,राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिस्चित करना चाहिए

इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजकुमार पटेल,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भोला राठौर,प्राचार्य पुष्पा तिग्गा,धरमपाल बरेठ,आशीष दिवेदी,राजेंद्र श्रीवास,पुष्पा श्रीवास,माध्यमिक शाला के प्राचार्य पन्ना मैडम,प्राथमिक शाला से पाटले मैडम,टोप्पो मैडम,करुणा मैडम,महंत सर,सनत सर,साहू सर,कपूरचंद पटेल,प्यारेलाल साहू,रवि पोर्ते,यादव जी,अघन पटेल,जागेश्वर यादव,छेद राम केवट,जेलहु केवट,नरेन्द्र गोश्वामी,हेमसागर पटेल,संजू केवट,उषा वानी,किरण मैडम,चौहान मैडम,महंत दीदी व प्रबुद्धजनो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
873SubscribersSubscribe

राशिफल 27 जुलाई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: शनिवार 27 जुलाई का दिन कुंभ सहित मिथुन और तुला राशि के लिए लाभकारी और सुखद रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा मीन...

Related News

- Advertisement -