छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुश्री सरोज पांडेय को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं ने सारी ताकत झोंक दी है। कोरबा लोकसभा के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के अलावा नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में 3 मई दिन शुक्रवार को सीतामढ़ी के वैष्णो दरबार में ‘सबका साथ सबका विकास’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह आयोजन पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक दिनेश कुमार चावरिया के मार्गदर्शन में किया गया था जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सरिता मिश्रा जी एवं मनोज तिवारी जी उपस्थित थे।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से मोदी जी एवं सुश्री सरोज पांडेय जी के पक्ष में वोट देकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 10 के पार्षद पति सुजीत राठौर, राजेंद्र मह॓त तथा अन्य कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Editor in Chief