भाजपा ने जो कहा, कर दिखाया- सुश्री सरोज पांडेय

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता से जो भी वायदे किए उसे पूरा कर दिखाया है । यह बात उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में आमजनों को संबोधित करते हुए कहा।

IMG 20240425 WA0012

उन्होंने अपने संबोधन में ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जो भी प्रमुख वायदे पूर्व में किए थे उन्हें पूरा किया है। इनमें जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर बनवाना और तीन तलाक पर कानून बनाना शामिल है । ये वो महत्वपूर्ण फैसले हैं जो कल्पना से भी परे था।

IMG 20240425 WA0016

इसी तरह देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति सदस्य 5 किलो मुफ्त चावल दिया जाना, ढाई अरब से अधिक लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगवाना और हाल ही में CAA कानून पारित कराना भी केंद्र सरकार के मजबूत इरादों को दर्शाता है ।

विधानसभा चुनाव 2023 के समय प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के 18 लाख गरीबों को पीएम आवास देने, 3100 की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने और महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रु देने का जो वायदा किया था उसे भी पूरा कर दिखाया है । इसी कड़ी में तेंदू संग्रहण प्रति मानक बोरा 4000 से बढ़कर 5500 किया गया है। वहीं वनोपज के समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई।
है ।

IMG 20240425 WA0015

25 अप्रैल गुरुवार को मदनपुर गुरमा, गितकुंआरी, बरपाली, जिलगा, बांधापाली, गेरांव और कोरकोमा में आयोजित नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए । सभी ने सुश्री सरोज पांडे को समर्थन देते हुए उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद दिया ।

यह भी पढ़ें :  कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व पूर्व विधायक कटघोरा पुरषोत्तम कंवर ने हरदीबाजार से अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्था को किये रवाना

विभिन्न स्थानों में आयोजित इस जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक ननकी राम कंवर, भाजपा नेता गोपाल मोदी, भोज राम राजवाडे, संतोष अग्रवाल, धनेश्वरी कंवर,
मुख्य रूप से भीम सिंह राठिया सरपंच सिमकेदा विष्णु प्रसाद मँझवार सरपंच अमलडीहा बंशीलाल रमेश्वर सिंह जीतेन्द्र कुमार विकास अग्रवाल बंशीराम,एवं उनके साथियो द्वारा बाइक रैली के साथ लोकसभा प्रत्याशी  सरोज पाण्डेय का स्वागत किया गया, स्वागत के पश्चात गुरमा बड़ झाड़ के निचे नुक्कड सभा किया गया जहाँ युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रविभगत, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर, लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय जी द्वारा नुककड़ सभा मे सम्बोधित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य रूप से गोपाल मोदी,रेणुका राठिया, बृजलाल राठिया, भोजराम राजवादे संतोष अग्रवाल अभिलास वर्मा, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास,संजू वैष्णव,धनंजाय चौहान,जीतेन्द्र अग्रवाल
समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -