भाजपा को सत्ता से बाहर करने इंडिया गठबंधन ने बनाई रणनीति, नीतीश कुमार को दे सकते हैं ये बड़ा ऑफर

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: लोकसभा 2024 के आम चुनावों के साथ ही भारत में राजनीतिक परिदृश्य गर्म होता जा रहा है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने स्पष्ट बहुमत नहीं मिला । भाजपा 272 सीट का आंकड़ा छू नही पाई और 240 सीट पर सिमट कर रह गयी ।  लिहाजा भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल दोनों ही एक महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं।

एक तरफ़ भाजपा का लक्ष्य कम से कम 272 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करना है।वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन और अन्य क्षेत्रीय दल भाजपा के प्रभुत्व को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया गठबंधन…एनडीए के सहयोगियों तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) को महत्वपूर्ण पदों की पेशकश करके अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नीतीश कुमार के लिए उप-प्रधानमंत्री का पद और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का वादा भी शामिल हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का अभियान आक्रामक है। पार्टी ने रैलियों और प्रदर्शनियों सहित 200 से अधिक कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन की रणनीति विपक्ष के बीच एकता पर केंद्रित है। वहीं, सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की आवश्यकता है।अगर विपक्षी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं तो तीसरी टर्म के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना खटाई में पड़ सकता है । विपक्षी इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए दावा कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का पेश किया दावा, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

यह भी पढ़ें: UP में यादवों ने बिगाड़ा BJP का खेल ! बिहार में भी कर दिया खेला..

यह भी पढ़ें: चोरी करने घर में घुसा चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि गहरी नींद में सो गया, सुबह आँख खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
507FansLike
50FollowersFollow
940SubscribersSubscribe

ना आतिशी ना सौरव और ना ही राघव चड्ढा, ‘आप’ के...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली की राजनीति की क्या ही बात करें, सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद राजनीति में गर्माहट में कमी की...

Related News

- Advertisement -