ब्रेकिंग: पीएम मोदी व अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतवासियों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। भाजपा से टिकट के सभी दावेदारों के अलावा मतदाताओं को भी बड़ी बेसब्री से प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार है। अब उनके इंतजार की घड़ी जल्द खत्म होने वाली है । जी हाँ, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 29 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं की लोकसभा सीट का भी ऐलान हो सकता है।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 फरवरी को

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 29 फरवरी को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। इसी बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के आसार हैं।

सूत्रों की मानें तो पहली सूची में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम शामिल होगा।  पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होगा, जिनमें पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम

सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची का इंतजार लंबे समय से है। पहले जनवरी महीने के अंत में यह सूची जारी होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन इसमें देरी होती गई। बीजेपी सबसे पहले उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी, जहां पार्टी के लिए जीत की राह मुश्किल है। बीजेपी का लक्ष्य इन चुनाव में सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है।

कमजोर सीटों पर चर्चा के लिए बैठक

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के सभी बड़े नेताओं की बैठक हो रही है, जिसमें कमजोर सीटों पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी ने जीत की दृष्टि से लोकसभा की कमजोर सीटों पर पहले उतारने उम्मीदवार की रणनीति बनाई है।

अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं ये पार्टियां

यूपी समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी भी गुजरात, गोवा और असम में अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में भी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात में सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है और आने वाले समय में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं। अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं।

मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चुनाव आयोग की टीम सभी राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रही है। मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -