इस्लामाबाद/स्वराज टुडे: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पाकिस्तान के वायुसेना के बेस पर हमला किया है. पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स बेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ है.
आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए. घटनास्थल से जबरदस्त फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एयरबेस के अंदर आग की भारी लपटें नजर आ रही हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
वीडियो में मियांवाली में पीएएफ बेस पर भीषण गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती हैं. ऐसी खबरें हैं कि कई आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस जिहादियों ने पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे पर हमला किया है. ऐसी भी खबरें हैं कि हमला फिलहाल जारी है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और वीडियो में सुना जा सकता है कि स्थान पर भारी गोलीबारी की जा रही है.
https://twitter.com/pti_Rimsha/status/1720632472936067540?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720632472936067540%7Ctwgr%5Ece5d46d18e283492a979f4b2158130d352f5de62%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए, एयर बेस पर हमले में तीन अन्य सक्रिय हैं.रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सेना का हवाला देते हुए कहा, ‘हमले में तीन विमान, ईंधन भरने वाला टैंकर क्षतिग्रस्त हुए हैं.’
https://twitter.com/sufisal/status/1720629060215210460?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1720629060215210460%7Ctwgr%5Ece5d46d18e283492a979f4b2158130d352f5de62%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
जानकारी के अनुसार आत्मघाती हमलावर सीढ़ियों के जरिए एयरबेस में घुसे और फिर हमला शुरू कर दिया और कई बम धमाकों को भी अंजाम दिया. अभी तक पाकिस्तानी सेना ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
Editor in Chief