छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा के शारदा विहार के पास चलती कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ये संयोग रहा कि कार चालक और उसमें सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ । वे कार से बाहर निकले और वाहन छोड़कर फरार हो गये । वहीं उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
ये मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात तकरीबन 10.45 बजे शारदा विहार फाटक के पास ये घटना घटी है। इस हादसे में कार सवार 2 लोग सुरक्षित बच गए । बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार कहीं टकराई थी। जिसके बाद उसके इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।
फिलहाल पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई है । बता दें कि तारीख 28,05, 2022 की रात को घर के बाहर कार में आग लगा दी गयी थी तब पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया था ।अब जबकि फिर ये घटना घटी है तो पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।
पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट
Editor in Chief