Featuredकोरबा

ब्रह्माकुमारी संस्थान में ‘सनातन संस्कृति से स्वर्णिम काल की ओर’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्व सद्भावना भवन टी.पी. नगर कोरबा में सनातन संस्कृति से स्वर्णिम काल की ओर विषय पर परिचर्चा आयोजित किया गया | इस अवसर पर गजानंद साईं मंदिर बुधवारी के ट्रस्टी श्री हेमंत जी, अयप्पा मंदिर के ट्रस्टी श्री राजेश सि.एस. जी, माउंट अबू राजस्थान से बी. के. बालू भाई जी, बी. के. रुक्मणी दीदी, बी. के. बिंदु दीदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, साथ ही कोरबा के विभिन्न मंदिरों के ट्रस्टी, संत, महत्माये, पुजारी भी उपस्थित रहे ।

IMG 20250219 WA0052 IMG 20250219 WA0053

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं सभी पुजारियों का स्वागत श्रीफल एवं शाल भेट कर किया गया एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर हेमंत जी ने कहा की इतने बड़े विषय को साकार करने के लिए हम सभी को एक होना पड़ेगा, उन्होंने कहा की इस प्रथम प्रयास करने के लिए इस संस्था का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हु । भ्राता राजेश जी ने भी सभी को अपनी शुभकामनाये व्यक्त की। बी.के बिंदु दीदी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की हमारा स्वर्णिम काल तभी आएगा जब हमारी सनातन संस्कृति जो विलुप्त हो गयी है उसे हम जागृत करेंगे |

IMG 20250219 WA0050 1 IMG 20250219 WA0051

बिना सनातन संस्कृति के स्वर्णिम काल आ ही नहीं सकता । बी. के. बालू भाई ने कहा की हम भगवन को सब तरफ खोजते है ओर जब मई इस विद्यालय में आया तो पहले दिन मुझे इन दोनों प्रश्नों के उत्तर मिल गए, ओर ऐसा समय आएगा की सारे विश्व में शिव पिता का झंडा फहराएगा | बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने कहा की हम सब परमात्मा शिव के बच्चे है हम सब का कर्त्तव्य है उस पिता का नाम रोशन करना और नाम रोशन तब होगा जब हमे अपना परिचय होगा। अंत में बी.के. तुलसी दीदी ने सभी को मैडिटेशन कराया और सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं भेट दिया गया और सभी ने अमरनाथ की गुफा, द्वादश्ज्योतिलिंग की झाकी एवं तीन लोक की झाकी का दर्शन किया |

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button