Featuredकोरबा

ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट का निःशुल्क समर कैंप, 5 से 15 मई तक अनेक आयोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्र‌ह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र विश्व सद्भावना भवन टी. पी. नगर में दस दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विविध प्रकार के प्रशिक्षण मेडिटेशन, इम्प्रुव सेल्फ कॉन्फिडेंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, एरोबिक्स डांस, फायरलेस कुकिंग, क्विज कॉम्पिटिशन और भी कई एक्टिविटीज कराए जाऐगें जिससे बच्चो का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और विशेष रूप से आध्यात्मिकता का विकास हो।

वर्तमान समय में बच्चे हर क्षेत्र में पारंगत हो जाते हैं लेकिन आत्म बल व आध्यात्म बल की कमी के वजह से उनकी आत्मशक्ति क्षीण हो जाती है और सही निर्णय नहीं ले पाते है। संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी ने बताया कि ये शिविर कई मायनो में बच्चो के लाभकारी है। मेडिटेशन मानव की आवश्यकता हो गई है। छोटे हो या बड़े सभी को आजकल डिप्रेशन होता जा रहा है। मेडिटेशन ऐसी कला है जिससे आत्मा के गुणो का संपूर्ण विकास होता है। उन्होने नगर के सभी बच्चो से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।

शिविर में 7 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है। सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक प्रशिक्षण का समय निर्धारित किया गया है। पंजीयन के लिए विद्यार्थी का नाम, उम्र, मोबाईल नं., पता की जानकारी इस वॉटसएप नंबर 9406384864 पर भेजकर अपना पंजीयन कर सकते है।

बालको सेंटर में भी निःशुल्क समर कैम्प आयोजित 

बालको में यह आयोजन दिनांक : 9 से 15 मई 2024, समय सुबह 8 से 10 बजे तक रहेगा। स्थान : ज्ञानमोती भवन, ब्रम्हाकुमारिस पीस पार्क, सेक्टर-6, बालको । पंजीयन के लिए  7974825912 अथवा 6265323804 पर सम्पर्क करें ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button