
मां तो मां होती है और उसकी जगह इस संसार में कोई भी नहीं ले सकता है, इसलिए उसे धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. एक मां अपनी संतान की रक्षा के लिए खुद की जान तक जोखिम में डालने को तैयार हो जाती है.
अगर बच्चे को जरा सी भी तकलीफ हो जाए तो मां बेहाल हो जाती है. मां (Mother) की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेहोश पपी (Puppy) को अपने मुंह में दबाकर मां डॉगी (Mother Dog) वेटरनरी क्लिनिक (Veterinary Clinic) पहुंचती है, ताकि उसके बच्चे का इलाज हो सके और वो जल्दी से ठीक हो जाए. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इंस्तांबुल में एक मां डॉग अपने पप्पी को, जिसका दिल ठंड के कारण बंद हो गया था, उसे पशु चिकित्सक के पास ले आई. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 592k व्यूज मिल चुके हैं.
बेहोश पिल्ले को लेकर क्लिनिक पहुंची मां डॉगी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा डॉगी अपने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर वेटरनरी क्लिनिक पहुंचती है. दिल छू लेने वाली यह घटना तुर्किए की है, जहां मादा डॉगी को अपने बेहोश बच्चे के साथ दरवाजे पर देखकर डॉक्टर भी चौंक गए. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंसानी मदद का इंतजार करने के बजाय डॉगी ने बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाया और सीधे स्वास्थ्य सेवा केंद्र की ओर दौड़ पड़ी, ताकि उसके बच्चे को समय पर इलाज मिल सके.
बेहोश पिल्ले को देखकर डॉक्टरों ने फौरन इलाज शुरु किया और उसे होश में लाने में कामयाब भी रहे. जब पिल्ला क्लिनिक पहुंचा था, तब उसका शरीर बर्फ की तरह ठंडा था और शरीर में कोई हलचल नहीं थी. उसकी हालत को देखकर डॉक्टरों को ऐसा लगा कि शायद उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन फिर उन्होंने उसकी हार्टबीट चेक की तो पता चला कि वो अब भी धड़क रहा है.
देखें वीडियो:
https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1880295597346816110?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1880295597346816110%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
यह भी पढ़ें: धोखा मिला तो पैसा वापस मांगने लगा बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने नए आशिक संग मिलकर कर दी हत्या
यह भी पढ़ें: एक करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी था लिव-इन पार्टनर, पैसों के लालच में कर दी प्रेमिका की हत्या
यह भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामला: अभियुक्त संजय राय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सज़ा

Editor in Chief