
बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव पद पर 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है. यहां देखें योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
बिहार
पटना/स्वराज टुडे: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार पंचायती राज विभाग ने एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है. बिहार सरकार ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में काम करने का सपना रखते हैं और पंचायत प्रशासन में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है, जिसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. सचिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पंचायतों के कामकाजी मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेज और विवरणों को ध्यान से भरने की आवश्यकता होगी.
क्या है योग्यता ?
बिहार ग्राम कचहरी सचिव की यह भर्ती जिलेवार आयोजित की गई है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टरमीडिएट (12वीं) पास होना आवश्यक है, या फिर राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होनी चाहिए.
कितनी है आयुसीमा ?
बिहार ग्राम कचहरी सचिव बनने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित की गई है. अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
कितना होगा वेतन ?
बिहार ग्राम कचहरी की यह भर्ती कांट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही है. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 6000 रुपये का मानदेय (वेतन) दिया जाएगा.
कैसे होगा सिलेक्शन ?
ग्राम कचहरी सचिव के पद पर उम्मीदवारों का चयन 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा, स्नातक डिग्री धारकों को 10 प्रतिशत और स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को 20 प्रतिशत अंकों की अतिरिक्त अधिमानता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: एक करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी था लिव-इन पार्टनर, पैसों के लालच में कर दी प्रेमिका की हत्या
यह भी पढ़ें: धोखा मिला तो पैसा वापस मांगने लगा बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने नए आशिक संग मिलकर कर दी हत्या

Editor in Chief