बिहार राज्य में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 2610 पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO), जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनिय (GTO), कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर, एकाउंट्स क्लर्क व टेक्नीशियन के पद शामिल हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए 1 अप्रैल 2024 से लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आप पदानुसार वैकेंसी की डिटेल, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी वैकेंसी
● असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) = 40
● जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) = 40
● कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क = 150
● स्टोर असिस्टेंट = 80
● जूनियर एकाउंट्स क्लर्क = 300
● टेक्नीशियन = 2000
शैक्षणिक योग्यता
बीएसपीएचसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। तकनीशियन के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग नई दिल्ली (NCVT), स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का आईटीआई में प्रमाण पत्र होना चाहिए।
जूनियर अकाउंट्स क्वालिफिकेशन
बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के जूनियर अकाउंट्स के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स संकाय से स्नातक होना चाहिए।
स्टोर असिस्टेंट क्वालिफिकेशन
बीएसपीएचसीएल के स्टोर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातर में उत्तीर्ण होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी प्रेस विज्ञप्ति पर एक नजर डालें।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
★ सबसे पहले BSPHCL की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं।
★ होमपेज पर जाकर BSPHCL Recruitment 2024 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
★ यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
★ इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
★ अब मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
★ इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
★ भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म की छायाप्रति डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
आवेदन शुल्क
यहां आवदेन करने के लिए सामान्य वर्ग, ईबीसी और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबूकि अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 375 रुपये जमा करने होंगे।
चयन प्रक्रिया
बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के इन पदों पर चयन प्रक्रिया पदानुसार अलग अलग निर्धारित की गई है। स्टोर असिस्टेंट, जूनियर एकाउंट्स क्लर्क, टेक्नीशियन ग्रेड 3, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क व जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Editor in Chief