बिना अनुमति के किए गए धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध,देखें वीडियो

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही/स्वराज टुडे: दिनांक 6.6.22 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा हथियार बंद होकर, लगभग 300- 400 की संख्या में प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला।

दरअसल ग्राम सारबहरा में एक भवन में जहां दो महिलाएं निवासरत हैं, उनके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गाली गलौज, धमकी एवं तोड़फोड़ की गई। जिस पर महिला की रिपोर्ट पर दिनांक 6.6.22 को थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 232/22 धारा 147,148,149, 427, 294, 506, 452 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वाराआरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई । इसके चलते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में आक्रोश फैल गया।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर, बिना किसी प्रकार की अनुमति के धरना प्रदर्शन करते हुए , रैली के रूप में, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय आने हेतु निकले , जहां रेनॉल्ड स्कूल के सामने पहली बैरिकेडिंग में ही उनको रोका गया । यहां पर गोंगपा एक पदाधिकारी द्वारा स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी दी गई , जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित किया गया । कार्यकर्ताओं द्वारा अपने साथ रखे हुए तीर धनुष, फरसा, कुल्हाड़ी, तलवार, डंडा इत्यादि हथियारों सहित कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे, जिसे रोकने के दौरान पुलिस के साथ झूमा झटकी हुई और सभी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए अश्रु गैस का प्रयोग किया गया और प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश दीया जाकर वही रोका गया । उक्त घटना पर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध थाना गौरेला में दिनांक 6.6.22 को अपराध क्रमांक 235/22 धारा 147, 148, 149, 153, 153(क), 353, 186, 332, 294,506, 109, 285, 116, 117 भादवी एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।देखें वीडियो…

सुशील साहू की रिपोर्ट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -