बिग ब्रेकिंग: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में स्टाफ को बंधक बनाकर कैश ले उड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाश, बैंक मैनेजर को मारा चाकू

- Advertisement -

*आरोपियों की संख्या कितनी थी और वे कितना कैश ले उड़े इसकी जांच की जा रही है,

*आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने की नाकेबंदी

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में सुबह-सुबह बैंक खुलते ही फिल्मी स्टाइल में डकैती की घटना हो गई। बैंक खुलते ही घुसे बदमाशों ने हथियारों के दम पर स्टाफ को दहशत में ला दिया और बैंक में रखें कैश को ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

हथियार के दम पर बैंक के स्टाफ को बनाया बंधक

कोतवाली थाना क्षेत्र में ढिमरापुर रोड़ पर बजाज शो रूम के बाजू में एक्सिस बैंक स्थित है। आज सुबह 9:00 बजे बैंक खुलते ही कुछ नकाबपोश बैंक के अंदर घुसे। उन्होंने हथियारों के दम पर सारे स्टाफ को बंधक बना लिया । बताया जा रहा है कि सुबह सुबह की घटना होने के चलते ग्राहक उस वक्त बैंक में नहीं पहुंचे थे। सड़क में भी ज्यादा लोग नही थे।

बैंक मैनेजर को मारा चाकू

विरोध करने पर आरोपियों ने बैंक मैनेजर के कमर के पास चाकू मार कर उन्हें घायल भी कर दिया और रकम ले कर चंपत हो गए। वहीं घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना से बैंक के स्टाफ काफी दहशत में देखे जा रहे हैं ।

हालांकि लूट है या डकैती ये पुलिस आरोपियों की संख्या के आधार पर तय होने की बात कह रही है और लूट की रकम के खुलासे के लिए भी बैंक के बाकी बचे रुपयों की गिनती चल रही है। घटना के बाद एसएसपी सदानंद कुमार व पुलिस अमला मौके पर है और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
965SubscribersSubscribe

जहाँ 80% मुस्लिम, वहाँ वह जीता जिसका हिंदू विरोधी दंगों में...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो मुस्लिम उम्मीदवार दिए थे, जिनको मुस्लिम आबादी ने ही नकार कर मामन खान और...

Related News

- Advertisement -