दिल्ली-एनसीआर में कांपी धरती, देर तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.2 तीव्रता, अफगानिस्तान के फैजाबाद में केंद्र
दिल्ली/स्वराज टुडे: गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से एक बार फिर धरती कांप उठी। भूकंप के ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। जैसे ही भूकंप आया तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के चलते पूरे उत्तर भारत में हड़कंप मचा हुआ है ।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में 220 किलोमीटर नीचे था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किये गये। अब तक जान माल के नुकसान की ककी खबर नहीं आयी है । हालाकिं इस भूकंप को काफी खतरनाक माना जा रहा है।
Editor in Chief