
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बालको अस्पताल के ठीक सामने ‘चाय पर चर्चा’ नामक एक दुकान संचालित है। पिछले कुछ दिनों से खबर मिल रही थी कि यहां ग्राहकों को चाय बिस्किट उपलब्ध कराना केवल एक दिखावा है। भीतर से असल में यह शराबियों का अड्डा है जहां नशेबाजों को शराब उपलब्ध कराया जाता है।


मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर तकरीबन 1 बजे बालको पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दुकान संचालक सोनू जायसवाल द्वारा चाय दुकान की आड़ में अघोषित मयखाना का संचालन किया जा है। पुलिस को देखकर शराबियों के बीच अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और वे मौका देखकर वहां से भाग निकले ।


स्थानीय लोगों ने बताया कि बालको हॉस्पिटल के सामने पुराना डेली मार्केट चाय पर चर्चा जिसे हाल ही में खोला गया था लेकिन यहाँ चाय पर चर्चा की बजाय चिकन, चखना और शराब पर चर्चा होती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने दुकान के भीतर से 5 लीटर महुआ शराब जब्त कर संचालक सोनू जायसवाल को पकड़कर बालको थाना लेकर गयी है ।

बालको पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि अवैध मयखाना के चलते आसपास का माहौल खराब हो रहा था । पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं पर यकीनन अंकुश लगेगा ।

Editor in Chief