बालों को कोमल और मुलायम बनाने के पांच घरेलू उपाय

- Advertisement -
Spread the love

हर महिला चाहती है कि उसके बाल मुलायम और चमकदार हों. बाल चाहें छोटे हों या लंबे, स्ट्रेट हो या कर्ली; पर्सनैलिटी पर गहरी छाप डालते हैं.

बालों की सबसे बाहरी परत पर नेचुरल ऑयल होता है जो बालों के कुदरती मॉइश्चर को लॉक करके रखता है. इसी की वजह से बालों में चमक रहती है और वो मुलायम भी रहते हैं. जब ये लेयर खराब हो जाती है तो बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं.

इस लेयर के डैमेज होने की कई वजहें हो सकती हैं. कई बार पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से, कठोर साबुन या शैंपू का इस्तेमाल करने की वजह से, अच्छा कंडिशनर न होने पर या फिर बहुत अधिक सूरज की रोशनी में रहने से भी बाल खराब हो जाते हैं .

कई बार इसके लिए बढ़ती उम्र और तनाव भी कारण होते हैं. हालांकि अच्छे बाल पाना इतना मुश्किल भी नहीं है . थोड़े से प्रयास से बालों को कोमल और मुलायम बनाया जा सकता है.

1. बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं. ये इतना कारगर है कि एकबार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है, जो बालों की मरम्मत करता है. इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होगा.

2. बीयर एक बहुत ही उम्दा हेयर टॉनिक की तरह काम करता है. इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन बालों को रिपेयर करके उन्हें पोषण प्रदान करते हैं, जिससे बालों की खोई चमक वापस आ जाती है.

3. नारियल के तेल में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए चाहिए होते हैं. ये बालों की कुदरती नमी को बनाए रखता है और उन्हें रूखा नहीं होने देता है, जिससे वो चमकदार बने रहते हैं.

4. शहद भी एक कारगर उपाय हो सकता है. बालों की खोई चमक वापस पाने के लिए आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे न केवल बालों में चमक आती है बल्क‍ि बाल मुलायम भी बन जाते हैं.

5. बालों के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद है. ये बालों को पूरी नमी देने के साथ ही पोषित करने का काम भी करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बालों को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये रूसी को भी कम करने में कारगर है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा,...

उत्तरप्रदेश कानपुर/स्वराज टुडे: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी ने पति-पत्नी के बीच गहरी खाईं पैदा कर...

Related News

- Advertisement -