बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 12 नग मोटरसाइकिल भी जब्त

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन एंव अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू.बी.एस चौहान (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा (रा.पु.से.) श्री भूषण एक्का कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है।

इसी कड़ी में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 31.01.2024 को प्रार्थी दीनानाथ सिंह आयाम पिता अर्जुन सिंह आयाम उम्र 26 वर्ष सा० लैंगा थाना पसान का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.01.2024 को वह अपने दोस्त दिक्षगंत भारद्वाज के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी मोटर सायकल CG-12-AX-9635 अपाचे से देवरमाल आया था। अपनी मोटर सायकल को घर के सामने मेन गेट के सामने पार्क किया था, सुबह आकर देखा तो मोटर सायकल वहाँ नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 41/24 धारा 379 भादवि कायम कर पता तलाश में लिया गया।

पतासाजी के दौरान दिनांक 28.03.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि मोहनपुर बरीडिह निवासी दीपक कुमार कुर्रे पिता कौशल प्रसाद कुर्रे एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी दीपक कुमार कुर्रे को पकड़कर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसके द्वारा अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर उरगा क्षेत्र व उसके आस-पास के क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी करते थे। जिसे बिट्टू उर्फ विकल कुमार मांझी बेचने के लिए अपने पास रख लेता था। आरोपी दीपक रात्रे के निशान देही पर एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल कमांक CG-12-AX-9635 बरामद किया गया।

आरोपी के बताये अनुसार अन्य आरोपी करन वैश्णव पिता ब्रम्हानंद वैश्णव, राकेश कुमार रात्रे पिता फिरत राम रात्रे, कन्हैया यादव पिता शिव कुमार यादव व दुबराज लहरे पिता महावीर लहरे को पकड़ कर पुछताछ करने पर 01 वर्ष से उरगा क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी करना बताये। आरोपीयों के निशादेही पर कुल 12 नग मोटर सायकल बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्त किये 12 नग मोटर सायकल में से थाना उरगा क्षेत्र चोरी गए 02 मोटर सायकल को थाना उरगा के अपराध कमांक 198/23 व 41/24 धारा 379 भादवि में जप्त किया गया है। शेष 10 मोटर सायकल को धारा 102 जा०फौ० के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करने पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. अनिल खाण्डे, महिला प्रधान आरक्षक गीता तिर्की, आरक्षक कौशल महिलांगे, प्रेम साहु, राज कुमार साहु, राम कुमार पाटले की अहम भूमिका रही।

नीचे चोरी हुए वाहनों की सूची दी जा रही और ये अपील की जा रही है कि अगर ये गाड़ी आपकी या आपके परिचित कि है तो थाना उरगा में संपर्क करे:

1. एसपी साईन मोटर सायकल नीले रंग इंजन नम्बर ME4JC835LMG087723 चेसिस नम्बर JC83EG2184601
2. एच’ एफ डिलक्स नीले रंग मोटर सायकल इंजन नम्बर HA11CMJ4C15766 चेसिस नम्बर MBLHA7152J4C15959
3. होंडा साइन काला रंग इंजन नम्बर JC65E70481244 चेसिस नम्बर ME4JC651DG7320930
4. सीडी डिलक्स काला नीले रंग CG10EB7902 इंजन नम्बर 06F29E32811 चेसिस नम्बर 06F29F325
5. पैशन प्रो काला रंग CG12AM0985 इंजन नम्बर HA10========== चेसिस नम्बर MBLHAR187JHJ07736
6. एक प्लेटिना काला भुरा रंग CG12L7994 इंजन नम्बर DUMBRC47949 चेसिस नम्बर MD2000Z2ZRWC09740
7. पैशन इंजन लाल काला रंग नम्बर HA10ENCGG72388 चेसिस नम्बर MBLHA10AWCGG24004
8. अपाचे 160 लाल रंग वाहन कमांक CG12AX9635 इंजन नम्बर AE7NJ2709889 चेसिस नम्बर MD637AE71K2AL1457
9. स्कूटी डेस्टीनी नीले रंग वाहन कमांक……. इंजन नम्बर JF17EANGH07789 चेसिस नम्बर MBLIJFW24XNGH06822
10. स्प्लेन्डर प्लस लाल काला रंग वाहन कमांक CG12AE0528 इंजन नम्बर HA10EJCHH33228 चेसिस नम्बर MBLHA10AMCHH84196
11. Passion Pro काला रंग क्रमांक – CG-12-AY-9087 इंजन नम्बर- HAJOACJMB71775 चेचिस नम्बर- MBLHARJ80JHB35526
12. HF Deluxe काला नीले रंग इंजन नम्बर – HAJJEN JUL15870 चेचिस नम्बर MBLHAR23474208469

नाम आरोपीगण :

01. दीपक कुमार कुर्रे पिता कौशल प्रसाद कुर्रे उम्र 20 वर्ष सा. मोहनपुर बरीडिह थाना उरगा जिला कोरबा
02. बिट्टू उर्फ विकल कुमार मांझी पिता नारायण प्रसाद मांझी उम्र 36 वर्ष सा. अखरापाली थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.)
03. करन वैश्णव पिता ब्रम्हानंद वैश्णव उम्र 39 वर्ष सा. कुदूरमाल थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.)
04. राकेश कुमार रात्रे पिता फिरत राम रात्रे उम्र 25 वर्ष सा. अखरापाली थाना उरगा जिला कोरबा
05. कन्हैया यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 19 वर्ष सा. बरीडिह थाना उरगा जिला कोरबा
06. दुबराज लहरे पिता महावीर लहरे उम्र 19 वर्ष सा. सण्डैल थाना उरगा जिला कोरबा

यह भी पढ़ें: टीवी कलाकार से युवकों ने की अभद्रता, होली के बहाने गटर में फेंकने का आरोप

यह भी पढ़ें:मंदिर में कटा हुआ मुर्गा और खून देखकर लोगों ने जमकर किया बवाल, करनी पड़ी भारी पुलिस बल तैनात, सच्चाई सामने आई तो सब रह गए हैरान

यह भी पढ़ें:ये हैं यूपी बिहार के 10 बाहुबली..अपराध जगत से राजनीति में रखा कदम और सियासत में मचा दी खलबली

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

पत्नी ने अपने ही पति को लगाया 80 लाख का चूना,...

छत्तीसगढ़ भिलाई/स्वराज टुडे: अक्सर लोग अनजान लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, लेकिन एक पत्नी ने अपने ही पति से 80 लाख रुपए की...

Related News

- Advertisement -