बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपियों ने कार के शीशे तोड़े, सैकड़ों लोगों ने किया बवाल

- Advertisement -
Spread the love

दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के राजौरी गार्डन और तिलक नगर के सीमावर्ती इलाके में रविवार रात आदिल नाम के बदमाश को पकड़ने गई मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम पर उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और कार के शीशे तोड़ दिए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने की पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आदिल, उसके माता-पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूटपाट और झपटमारी के मामले में शामिल बदमाश आदिल को पकड़ने के लिए रविवार रात करीब नौ बजे मोहन गार्डन थाने की टीम रघुवीर नगर इलाके में आई थी। पुलिस टीम अपनी कार से वहां पहुंची थी। पुलिस ने उसके घर दबिश देकर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी, इसी दौरान उसके परिवार वालों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया और वहां हंगामा करने लगे। हालात बेकाबू होता देख पुलिस टीम ने इसकी जानकारी पश्चिम जिला पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाकर हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को तितर बितर किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच कर लोगों की पहचान की जा रही है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,120SubscribersSubscribe
Rashifal

राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : 21 जनवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और तुला राशि के लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहने...

Related News

- Advertisement -